हैदराबाद: तेलंगाना में हड़कंप मचाने वाले वकील मल्लारेड्डी की हत्या की गुत्थी सुलझ गई है। पुलिस ने इस हत्या मामले को चुनौतीपूर्ण ली थी और पांच दिन के अंदर हत्या की गुत्थी सुलझाने में सफल रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि वरंगल जिले के नरसमपेट निवासी एक व्यापारी ने रायलसीमा के एक सुपारी गैंग के साथ मिलकर मल्लारेड्डी की हत्या की। व्यापारी ने उसके व्यापार में मल्लारेड्डी को आड़े के कारण कर्नूल जिले के एक सुपारी गैंग को 30 लाख रुपये में समझौता किया। इस समय चारों हत्यारे पुलिस की हिरासत में है। मगर अबतक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
आपको बता दें कि 1 अगस्त, सोमवार को रात मुलुगु जिले के पंदिकुंटा के पास मल्लारेड्डी की हत्या कर दी गई थी। बताया जाता है कि पुलिस ने मल्लमपल्ली के पूर्व सरपंच रवि समेत 10 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की और बाद में उन्हें छोड़ दिया। ।
संबंधित खबर: