हैदराबाद: तेलंगाना के जनगांव जिला मुख्यालय में चेन स्नेचिंग की घटना ने अप्रत्याशित मोड़ ले लिया। पुलिस जांच में सामने आया कि बेटी की हत्या उसी की मां ने की और चेन स्नेचिंग की कहानी गढ़ी गई। इस घटना के बारे में जानकर सभी हैरान हो गये।
मिली जानकारी के अनुसार, जनगांव शहर के अंबेडकर नगर निवासी प्रसन्ना नामक महिला अपने एक साल के बच्चे को गोद में लेकर रोती हुई अस्पताल पहुंची। उसने बताया कि सोमवार की सुबह जब वह अपने बच्ची लेकर घर के सामने खड़ी थी, तभी एक नकाबपोश चोर ने उसके गले से मंगलसूत्र चुराने की कोशिश की। उसने इसका जमकर विरोध किया। उससे छुटकारा पाने के प्रयास में हमलावर ने बेटी तेजस्विनी को जबरन उसके हाथ से छीन लिया और पास के पानी की टंकी में फेंक दिया और वहां से फरार हो गया।
बच्ची की जांच करने वाले डॉक्टरों ने पुष्टि की कि उसकी पहले ही मौत हो चुकी है। स्थानीय लोगों ने रोष जताया कि चोरी करने वाले आभूषण के लिए ऐसी भी हरकतें कर सकते हैं।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। महिला और स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई और विवरण एकत्र किये। पुलिस की पूछताछ में महिला के गलत जवाब देने पर उस पर शक हुआ। उनका शक तब और मजबूत हुआ जब इलाके के सीसीटीवी कैमरों में नकाबपोश चोर का कोई फुटेज दिखाई नहीं दिया। महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आये।
पुलिस पूछताछ में महिला ने स्वीकार किया कि उसी ने अपने ही हाथों से बेटी को पानी की टंकी में फेंककर हत्या की है। बताया गया कि बच्ची की स्वास्थ्य समस्याओं और खराब विकास के कारण उसने बेटी को मार डाला है। एक वर्षीय तेजस्विनी अभी भी चलने और बोलने में असमर्थ थी। हमेशा अचेतन में रही थी। बेटे नवनीत को भी स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां है।
स्थानीय लोगों ने बताया सैलून में मजदूरी काम करने वाला पति नाडिगोटी भास्कर ने बेटे नवनीत के इलाज के लिए पहले ही 8 लाख रुपये खर्च कर चुका हैं। ऐसा माना जाता है कि भास्कर की पत्नी प्रसन्ना मानसिक तनाव में थी और अपने पति को आर्थिक समस्याओं के कारण होने वाली परेशानियां देखकर दुखी थी। इसीलिए उसने यह कदम उठाया। 22 जुलाई को बच्ची का पहला जन्मदिन भी मनाया। जनगांव सीआई श्रीनिवास ने खुलासा किया कि महिला के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।