हैदराबाद: तेलंगाना (Telangana) के निर्मल (Nirmal) जिले के बासरा आईआईआईटी (Basara IIIT) में छात्रों ने फिर आंदोलन का रास्ता अपनाया। शनिवार की रात ई-1 और ई-2 के छात्रों ने बिना खाना खाये विरोध प्रदर्शन किया।
इस दौरान छात्रों ने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं मानी जाती तब तक आंदोलन जारी रहेगा। छात्र कैंपस में खाना बनाने वाले एसएस कैटरर्स के मेस का ठेका रद्द करने की मांग कर रहे हैं। छात्रों ने चिंता व्यक्त किया है कि खराब खाना परोस कर जान से खिलवाड़ करने वाले मेस ठेकेदार के खिलाफ प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। उन्होंने चेतावनी दी है कि जब तक मेस ठेकेदार को बर्खास्त नहीं किया जाता है तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
उधर, छात्रों से संबंधित अधिकारियों ने मेस के नये ठेके की अधिसूचना जारी कर दी। लेकिन छात्रों का कहना है कि वे अधिकारियों की बातों पर विश्वास नहीं करने वाले हैं। जब तक मेस का ठेकेदार तुरंत नहीं बदल दिया जाता तब तक आंदोलन नहीं रुकेगा।
छात्रों ने फूड प्वाइजनिंग के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की करमो का भा मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक नये ठेकेदार नियुक्त नहीं हो जाते, तब तक वे कॉलेज के मेस में खाना नहीं खाएंगे।
छात्रों की लगातार चल रहे आंदोलन के मद्देनजर माता-पिता की समिति रविवार को हैदराबाद में बैठक करेगी। अभिभावक समिति के सदस्यों का कहना है कि वे छात्रों के लाभ के लिए कार्यप्रणाल की घोषणा करेंगे