हैदराबाद: वन अधिकारियों ने रंगा रेड्डी जिला स्थित चिकोटी प्रवीण के फार्महाउस पर छापा मारा। छापे के दौरान अधिकारियों को प्रवीण के फार्महाउस में अनेक देशी और विदेशी पशु बरामद किये हैं।
आपको बता दे कि हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के उल्लंघन के मामले में चिकोटी प्रवीण कुमार और माधव रेड्डी से जुड़े तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर छापा मारा था। ईडी ने प्रवीण को नोटिस भी जारी किया है। सोमवार को उसे ईडी के सामने पेश होने और आरोपों से संबंधित बयान देना है।
कहा जा रहा है कि चिकोटी प्रवीण अपने साथी माधव रेड्डी की मदद से नेपाल, थाईलैंड, इंडोनेशिया और गोवा में कैसीनो में उच्च-दांव वाले जुआ का आयोजन करता है। इन देशों में जुआ कानूनी वैध है।
Telangana | After ED Officials raided Chikoti Praveen's house, there were raids conducted by Forest officials at his farmhouse in Ranga Reddy district, yesterday.
— ANI (@ANI) July 30, 2022
The officials said that there were dozens of exotic animals in his farmhouse. pic.twitter.com/aI52DWEmtg