हैदराबाद: तेलंगाना के कामारेड्डी जिले में एक युवती ने शौचालय को अपने घर में बदल दिया है। वह वहां दो साल से उसी में गुजारा कर रही है। घर बनाने के लिए पैसे नहीं होने के कारण वह शौचालय में रह रही है।
कामारेड्डी जिले के माचारेड्डी मंडल के फरीदपेट गांव की रहने वाली युवती सोनी की दो साल पहले वाडी गांव निवासी रंजीत के साथ शादी हुई थी। उसका पति हमेशा शराब के नशे में मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता था।
पति के प्रताड़ना को सहन न कर पाने के कारण सोनी शादी के कुछ दिन बाद ही अपने मायके चली गई। सोनी के पिता एलय्या की बचपन में ही मृत्यु हो गई थी। उसकी मां का भी दो साल पहले इस दुनिया से चल बसी। इससे सोनी अकेली हो गई। इसके अलावा वह जिस झोपड़ी में रह रही थी, वह भी दो साल पहले बारिश के कारण ढह गई।
सोनी के पास नया मकान बनाने के लिए पैसे नहीं है। इसके चलते उसने स्वच्छ भारत के तहत बने शौचालय को ही मकान में बदल दिया। तब से वह उसी शौचालय में रह रही है। बीड़ी बनाकर गुजारा कर लेती है। लेकिन हाल ही में हुई भारी बारिश के कारण शौचालय में पानी घुस आया। इसके साथ ही शौचालय में सांप भी आने लगे।
सोनी अब अस्थायी रूप से स्थानीय सामुदायिक हॉल में रह रही है। बिना घर और परिवार सदस्यों के सोनी को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस समय सोनी मुख्यमंत्री केसीआर और मंत्री केटीआर से डबल बेडरूम आवंटित करने की प्रार्थना की है।