हैदराबाद: मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 3 दिनों तक पूरे तेलंगाना में भारी बारिश की संभावना है। इसी चेतावनी की पृष्ठभूमि में सीएम केसीआर ने अधिकारियों और नेताओं को सतर्क कर दिया है। सीएम केसीआर ने भारी बारिश और बाढ़ को लेकर प्रगति भवन में रविवार को उच्च स्तरीय समीक्षा समीक्षा बैठक की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गोदावरी नदी उसके जन्मस्थान महाराष्ट्र के त्र्यंबकेश्वरम से बंगाल की खाड़ी तक ऊग्र रूप धारण कर बह रही है। इसके अलावा गोदावरी की सहायक नदियां भी उफान पर हैं। बारिश का पानी झरनों, नदी, नालों, तालाबों में पहुंच रहा है। इसके कारण उप नदियाँ और सहायक नदियाँ भी उफान पर वह रही हैं।
दूसरी ओर तेलंगाना में बारिश के अब तक पांच लोगों की मौत हो गयी है। पुलिस ने यह जानकारी दी। वरंगल के पुलिस आयुक्त तरुण जोशी ने बताया कि शुक्रवार रात को मूसलाधार बारिश के कारण एक पुरानी इमारत गिर गयी और उससे सटी झोंपड़ी में रहने वाले दो लोगों की मौत हो गयी तथा एक घायल हो गया। जोशी ने मीडियो को यह भी बताया कि इमारत पुरानी थी और जब इमारत गिरी तो उसमें कोई भी नहीं रह रहा था। मूसलाधार बारिश के कारण इमारत ढह गयी।
मेदक जिले के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चेगुंटा में बारिश के कारण शनिवार सुबह एक फैक्ट्री की दीवार गिरने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि हादसे में दो लोग घायल भी हुए हैं और उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि नरसिंगी-वल्लभपुर जंक्शन पर शनिवार सुबह जलभराव के कारण मोटरसाइकिल फिसलने से उसके चालक का सिर सड़क के डिवाइडर से टकराया। उसकी मौके पर ही उसकी मौत हो गयी।