हैदराबाद: तेलंगाना बीजेपी के नेतृत्व में गुरुवार से ‘प्रजा गोसा-बीजेपी भरोसा’ (प्रजा की मुश्किलें और बीजेपी भरोसा) कार्यक्रम शुरू हो रहा है। पार्टी ने बताया कि बूथ स्तर पर भाजपा को मजबूत करने, केंद्र सरकार की योजना बताने और केसीआर द्वारा पूरी नहीं की गई आश्वासनों के बारे में लोगों को समझाने का इस कार्यक्रम का उद्देश्य है। गांवों में बाइक रैली निकालकर प्रचार किया जाएगा। पहले चरण में गुरुवार से 6 विधानसभा क्षेत्रों में इस महीने की 23 तारीख से 1 अगस्त तक और दूसरे चरण में 7 और निर्वाचन क्षेत्रों में बाइक रैलियां की जाएगी।
कार्यक्रम का उद्घाटन भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंडी संजय गुरुवार सुबह सिद्दीपेट और दोपहर में वेमुलावाड़ा में बाइक रैली का उद्घाट करेंगे। इसी क्रम में बीजेपी विधायक के नेता टी राजा सिंह बोधन निर्वाचन क्षेत्र में बाइक रैली नेतृत्व करेंगे। भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति के सदस्य विवेक वेंकटस्वामी जुक्कल में उद्घाटन करेंगे।
तेलंगाना बीजेपी के प्रधान सचिव प्रेमेंदर रेड्डी ने बुधवार को मीडिया को कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम अनेक समस्याओं से जूझ रहे लोगों के साथ खड़े रहेंगे का भरोसा देने के लिए शुरू किया जा रहा है। लोगों से अनुरोध है कि वे 6359199199 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर भाजपा को अपना समर्थन दें।
राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आते ही जश्न
दूसरी ओर भाजपा ने विश्वास जताया कि द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति चुनाव जीतेगी। गुरुवार को परिणाम घोषित होने के बाद तेलंगाना भर के आदिवासी तांडों और गिरीजन बस्तियों में जीत का जश्न मनाने का कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है। तेलंगाना भाजपा को आलाकमान ने मुर्मू के शपथ ग्रहण के दिन सभी पंचायतों में रैलियां करने का निर्देश दिया है। मुर्मू की फोटो सभी पंचायतों में लगाई जाए।
विमोचन नहीं मुक्ति दिवस
तेलंगाना भाजपा ने इस साल 17 सितंबर से अगले साल 17 सितंबर 2023 तक तेलंगाना मुक्ति दिवस समारोह आयोजित करने का फैसला किया है। इसके बाद से विमोचन शब्द के स्थान पर मुक्ति शब्द का प्रयोग करने का फैसला किया है।