कोविड वैक्सीन: केंद्र का बड़ा फैसला, अब 6 महीने में लगेगा सेकंड और बूस्टर डोज

हैदराबाद : देश में दिन-ब-दिन कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। पॉजिटिव मामलों की संख्या चिंताजनक है। इसी सिलसिले में केंद्र सरकार ने एक अहम फैसला लिया है। कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज और बूस्टर डोज के बीच के फासले को घटाकर 6 महीने कर दिया गया है। केंद्र ने यह फैसला टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह की सिफारिश पर लिया है।

केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को चिट्ठी लिखकर कहा है कि अब कोरोना का बूस्टर डोज 9 महीने की बजाए 6 महीने में ही लगेगा। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों को पत्र लिखकर इस बाबत जानकारी दी है। पत्र में लिखा गया है कि कोरोना का दूसरा डोज और बूस्टर डोज की सीमा 9 महीने या 39 सप्ताह से घटाकर 6 महीने या 26 सप्ताह करने की सिफारिश नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑफ इम्यूनाइजेशन (NTAGI) ने की है।

स्वास्थ्य सचिव ने चिट्ठी में लिखा है कि NTAGI की अनुशंसा के बाद दूसरे डोज और बूस्टर डोज के बीच के 9 महीने के अंतराल को घटाकर अब 6 महीने करने का फैसला किया गया है। 18 साल या उससे ऊपर के सभी लोग अब 6 महीने में बूस्टर डोज ले सकेंगे। केंद्र ने कहा है कि इस अनुशंसा के बाद अब 18-59 साल के सभी लोग जिनको कोरोना का दूसरा डोज लगे 6 महीने या 26 सप्ताह पूरा हो गया है, वो कोविड-19 का बूस्टर डोज ले सकते हैं।

दूसरी ओर कोरोना के ओमीक्रोन वेरिएंट के सब वेरिएंट BA.2.75 के फैलने के बाद देश में कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार तेजी देखी जा रही है। ऐसे में केंद्र सरकार ने बिना देरी किए बूस्टर डोज की मियाद को घटाने का फैसला किया है। ओमीक्रोन के इस सब-वेरिएंट के चलते देश में पिछले हफ्ते के भीतर एक लाख से ज्‍यादा नए मामले सामने आए हैं। सात दिनों का यह आंकड़ा पिछले चार महीनों में सबसे अधिक है। 27 जून से 3 जुलाई के बीच कोविड के 1.11 लाख से ज्‍यादा नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान कम से कम 192 मौतें दर्ज हुईं। इनमें से 44 फीसदी मौतें केरल में हुईं।

तेलंगाना में बुधवार को एक बार फिर कोरोना के मामले 500 का आंकड़ा पार कर गया है। तेलंगाना के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने खुलासा किया है कि राज्य में 563 नए कोविड पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं। यह तीसरी बार है जब इसी महीने एक दिन में 500 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। 297 मामलों के साथ हैदराबाद में सबसे अधिक नए मामले सामने आये हैं। जबकि रंगारेड्डी जिले में 64 और मेडचल मलकाजीगिरी जिले में 46 मामले दर्ज किये गये हैं।

ताजा मामलों के साथ तेलंगाना में पॉजिटिव मामलों की संख्या 4,882 हो गई है। चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग ने खुलासा किया कि पिछले 24 घंटों में 25,801 नमूनों का परीक्षण किया गया है। हालांकि चिकित्सा विशेषज्ञो ने बढ़ते मामलों को देखते हुए सतर्क रहने की सलाह दी है।

आपको बता दें कि तेलंगाना में शनिवार को 516, मंगलवार को 552 और बुधवार को 563 कोरोना के मामले दर्ज किये गये हैं। अच्छी बात यह है कि इन दिनों में किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है। इसी बीच केंद्र सरकार ने बोस्टर डोज की समय सीमा को नौ महीने से घटाकर छह महीने किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X