हैदराबाद: वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) ने आत्मकुरु उपचुनाव में बड़ी जीत हासिल की है। वाईएसआरसीपी के उम्मीदवार विक्रम रेड्डी 82,888 मतों के बहुमत से चुनाव जीत है। वाईएसआरसीपी पहले दौर से बढ़त बनाये रखी थी।
इस उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार की जमानत जब्त हो गई। आत्मकुरु उपचुनाव में भाजपा के उम्मीदवार को 19,352 वोट मात्र मिले।
वाईएसआरसीपी के उम्मीदवार मेकापाटी विक्रम रेड्डी को 1,02,074 वोट मिले। अन्य को 11,496 और नोटा को 4,179 वोट मिले हैं। बसपा उम्मीदवार ओबुलेश को 4,897 वोट मिले।
संबंधित खबर :
वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के मंत्री मेकापाटी गौतम रेड्डी की असामयिक मृत्यु के चलते आत्मकुर में उपचुनाव हुए है। मेकापाटी परिवार से उम्मीदवार की घोषणा के बाद टीडीपी चुनाव से हट गई।
मतदान के दौरान 64.17 फीसदी वोट पड़े थे। 2019 के चुनाव में इसी सीट पर 82 फीसदी मतदान हुआ था। यानी 18 फीसदी मतदान कम हुआ। आत्मकुर के आंध्रा इंजीनियरिंग कॉलेज में सुबह 8 बजे मतगणना शुरू हुई। इसके लिए 14 टेबल बनाये गये। 20 राउंड में गिनती हुई है।