अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: प्रधानमंत्री मोदी मैसूर में लिया भाग और किया योग

हैदराबाद: आज विश्व योग दिवस है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को आठवें योग दिवस की शुरुआत मैसूर पैलेस गार्डन में योग करके करेंगे। योग दिवस के कार्यक्रम में शामिल प्रधानमंत्री के अलावा सभी केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के तमाम पदाधिकारी देश के अलग-अलग जगहों पर इस योग दिवस के मौके पर होंगे। बताया गया है कि 75 जगहों पर 75 केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे। 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी सरकार के आठ साल के कार्यकाल का सबसे प्रभावी कार्यक्रम योग दिवस कहा जा सकता है। योग दिवस न सिर्फ देश में, बल्कि विश्व भी अब योग दिवस मनाया जाता है। दुनिया की बड़ी-बड़ी हस्तियां भी एक तय समय पर योग करके इसके महत्व को उजागर करते हैं।

योग दिवस को विदेशों में व्यापक प्रसार-प्रचार मिला है। यूएन में युग को 185 से ज्यादा देशों ने प्राथमिक तौर पर समर्थन किया। लिहाजा इससे भारत की कूटनीतिक विस्तार को भी बल मिला। इस साल 21 जून को मनाये जा रहे योग दिवस को ‘मानवता के लिए योग’ रखा गया है।

अमृत काल को ध्यान में रखते हुए पूरे देश में योग से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किये गये। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योग दिवस के कार्यक्रम में शामिल हो चुके हैं। योग की परम्पराओ में पारंगत पीएम मोदी इस अवसर पर अलग-अलग आसनों का योग भी किया। कर्नाटक के मैसूर में मैसूर पैलेस ग्राउंड में पीएम मोदी सैकड़ो लोगों के साथ योगक्रिया किया। मंगलवार सुबह साढ़े 6 बजे पीएम मोदी पूरे विश्व में योग की अलख जगाने की शुरुआत किया।

मोदी ने अपने सभी मंत्रियों को भी योग दिवस के अवसर पर लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए अलग-अलग जगहों पर योग करने का निर्देश दिया है। सरकार के 75 मंत्री देश की सांस्कृतिक विरासत की 75 महत्वपूर्ण जगहों पर योग किये। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कोयम्बटूर में भाग लिया। वहीं गृह मंत्री अमित शाह त्रयम्बकेश्वर मंदिर, नासिक में योग क्रिया में शामिल हुए।नितिन गडकरी नागपुर और नरेंद्र सिंह तोमर मध्य प्रदेश के खजुराहो में योग किया।

तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन योग कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने उत्तम स्वास्थ्य के लिए योग करने का आह्वान किया है। (एजेंसियां)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X