हैदराबाद: तेलंगाना की राजधानी में बीच सड़क पर नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म की घटना ने पूरे तेलंगाना में हड़कंप मचा दिया है। इस घटना को लेकर कई सनसनीखेज बातें सामने आई हैं। इसी क्रम में तेलंगाना बीजेपी ने फोटो और वीडियो जारी किया है।
भाजपा विधायक रघुनंदन राव ने सवाल किया है कि नाबालिग सामूहिक दुष्कर्म मामले के असली दोषियों को क्यों छोड़ दिया गया है। और सबूतों को छुपाया जा रहा है। इस मामले में एमआईएम विधायक के बेटे और गृहमंत्री के पोते के शामिल नहीं होने की क्लीन चिट पुलिस कैसे देती है। उन्होंने कहा कि पुलिस गैंग-रेप तथ्यों को छिपा रही है। इसलिए वह सबूतों को जारी कर रहे हैं। उन्होंने मांग की कि असली दोषियों को सजा दी जाए और पीड़िता के साथ न्याय किया जाए। उन्होंने शनिवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में मीडिया से बात की।
बीजेपी विधायक रघुनंदन राव ने मीडिया मीट के दौरान फोटो और वीडियो को जारी किया है। इस दौरान उन्होंने मांग की कि इस मामले की जांच सीबीआई से जांच कराई जाए। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो वह खुद सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। विधायक ने इस मौके पर सीजेआई एनवी रमणा से सेटिंग जज के साथ सुनवाई करने की अपील की।
संबंधित खबर:
जुबली हिल्स गैंगरेप केस- गृहमंत्री का पोता शामिल नहीं: डीसीपी जोएल डेविस
आपको बता दें कि वेस्ट जोन के डीसीपी जोएल डेविस ने स्पष्ट किया कि जुबली हिल्स में लड़की के साथ गैंगरेप मामले में गृहमंत्री के पोते की संलिप्तता होने का आरोप निराधार है। गृहमंत्री के पोते सीसीटीवी फुटेज में कहीं पर भी नजर नहीं आया है। लड़की के साथ हुए गैंगरेप की घटना को लेकर डीसीपी मीडिया से यह बात कही। जोएल डेविस ने बताया कि लड़की के पिता ने 31 मई को उनकी बेटी के साथ गैंगरेप किये जाने की शिकायत दर्ज की है। लड़की के पिता की शिकायत पर जुबली हिल्स थाना में मामला दर्ज किया गया है।
दूसरी ओर रघुनंदन राव की ओर से फोटो और वीडियो जारी किये जाने के बाद पुलिस और इंटेलिजेंट विभाग में खलबली मच गई है। पता चला है कि दोनों के विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने आपातकालीन बैठक और विधायक के पास फोटो और वीडियो कैसे और किसने पहुंचाये है इस पर विचार विमर्श किया है।