हैदराबाद: वनस्थलीपुरम स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा चोरी मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। चोरी के आरोपों का सामना कर रहे कैशियर प्रवीण सोमवार को हयातनगर कोर्ट में सरेंडर हुआ।
इस महीने की 10 तारीख को बैंक ऑफ बड़ोदा के साहेब नगर शाखा में 22 लाख 53 लाख रुपये लेकर कैशियर प्रवीण फरार होने की बैंक मैनेजर विनय कुमार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया।
मामले की जांच कर रही पुलिस प्रवीण की तलाश कर रही है। वह पुलिस को चकमा देकर अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। अदालत ने प्रवीण को 30 मई तक हिरासत में भेज दिया।
संबंधित खबर :
बैंक ऑफ बड़ौदा : 22 लाख रुपये के साथ कैशियर फरार
इस दौरान कैशियर प्रवीण ने मीडिया से कहा कि बैंक ऑफ बड़ौदा में काफी धांधलियां है। उसने चोरी नहीं की है। बैंक में धांधलियों को छिपाने के लिए मुझे दोषी के रूप में चित्रित किया जा रहा है।
प्रवीण ने कहा कि बैंक में जारी घोटालों की जल्द ही वह पर्दाफाश करेगा। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बैंक ऑफ बड़ौदा में घोटाले/धांधलियां हो रहे हैं। वह जल्द ही इन धांधलियों को पूरे सबूत के साथ साबित कर दिखाएंगे।