हैदराबाद : वनस्थलीपुरम शाखा स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा का कैशियर लाखों रुपये लेकर फरार हो गया। बैंक ऑफ बड़ौदा का कैशियर प्रवीण ने 22 लाख 53 हजार रुपये लेकर फरार हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार, कैशियर प्रवीण रोज की तरह मंगलवार को सुबह ड्यूटी पर आया। उसने बैंक के मुख्य प्रबंधक को पेट में दर्द होने की शिकायत की और इसके लिए दवा लेकर आता हूं कहकर शाम चार बजे बैंक से निकल गया।
बैंक बंद होने तक भी प्रवीण नहीं आया। यह देख मैनेजर ने प्रवीण को फोन किया। फोन बंद था। मैनेजर ने कैश काउंटर पर जाकर देखा तो 22 लाख रुपये से अधिक रकम गायब थे। कैशियर के रकम लेकर भाग जाने का खुलासा होते ही मैनेजर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
अधिकारियों ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी कैमरों के आधार पर जांच शुरू कर दी है। विशेष टीमें प्रवीण की तलाशी कर रहे हैं। मामले की पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है।