हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के 45 वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को लखनऊ सुपरजायंट्स ने 6 रनों से और
46वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 13 रन से हराया। दोनों मैच रोमांचक ही रहे हैं।
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में लखनऊ ने टॉस जीता। पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। लखनऊ की टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 195 रन बनाए। दिल्ली की टीम 196 रनों के टारगेट के जवाब में 7 विकेट खोकर 189 रन ही बना सकी।
दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत खराब रही। दूसरे ही ओवर में ओपनर पृथ्वी शॉ को दुष्मंथा चमीरा ने पवेलियन भेज दिया। तीसरे ही ओवर में मोहसिन खान ने डेविड वॉर्नर को पवेलियन भेज दिया। 8वें ओवर में कृष्णप्पा गौतम ने मिशेल मार्श को पवेलियन भेजा। 9वें ओवर में रवि बिश्नोई ने ललित यादव को पवेलियन भेजा। 13वें ओवर में ऋषभ पंत को मोहसिन खान ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 17वें ओवर में रोवमैन पॉवेल को पवेलियन भेजा। इसी ओवर में उन्होंने शार्दुल ठाकुर को आउट किया।
लखनऊ के लिए केएल राहुल और दीपक हुड्डा ने अर्धशतक लगाया। दिल्ली के लिए तीनों विकेट शार्दुल ठाकुर ने लिए। लखनऊ को क्विंटन डीकॉक और केएल राहुल ने तेज शुरुआत दिलाई। टीम को पहला झटका पांचवें ओवर में डीकॉक को आउट करके शार्दुल ठाकुर ने दिया। दीपक हुड्डा को उन्होंने 15वें ओवर में पवेलियन भेजा। 19 वें ओवर में केएल राहुल को शार्दुल ने पवेलियन भेजकर लखनऊ को तीसरा झटका दिया। मार्क्स स्टोइनिस 17 और क्रुणाल पांड्या 9 रन बनाकर नाबाद रहे। लखनऊ की टीम में एक बदलाव हुआ। तेज गेंदबाज आवेश खान की जगह कृष्णप्पा गौतम को मौका मिला। दिल्ली की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ।
दिल्ली ने अब तक 8 मैच खेले हैं, जिसमें 4 जीते और 4 हारे हैं। उसके पास 8 अंक हैं। 9 मैचों में 6 जीत और 3 हार के साथ लखनऊ के पास 12 अंक हैं। आईपीएल 2022 में दिल्ली और लखनऊ के बीच पहले एक मैच हो चुका है। लखनऊ ने 6 विकेट से जीत हासिल की थी। दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 149 रन बनाए। पृथ्वी शॉ ने 61 रनों की पारी खेली थी। वहीं कप्तान ऋषभ पंत 39 और सरफराज खान 36 रन बनाए थे। लखनऊ ने 19.4 ओवर में चार विकेट खोकर 155 रन बना लिए थे। क्विंटन डीकॉक ने 80 रनों की पारी खेली थी। क्रुणाल पांड्या नाबाद 19 और आयुष बडोनी ने 3 गेंदोंन पर नाबाद 10 रनों की पारी खेली थी।
इसी क्रम में आईपीएल 2022 के 46वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 13 रन से हराया। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। ऋतुराज गायकवाड़ प्लेयर ऑफ द मैच चुने गये।
चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट पर 202 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 189 रन ही बना पाई। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से निकोलस पूरन ने 3 चौके और 6 छक्के की मदद से 33 गेंद में नाबाद 64 रन बनाये। इसमें 3 छक्के उनके आखिरी ओवर में मारे।
उनके अलावा केन विलियमसन ने 37 गेंद में 47 और अभिषेक शर्मा ने 24 गेंद में 39 रन बनाए। शशांक सिंह 14 गेंद में 15 रन बनाकर आउट हुए। चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से मुकेश चौधरी सबसे सफल रहे। उन्होंने 4 ओवर में 46 रन देकर 4 विकेट लिए। उन्होंने दूसरे और तीसरे ओवर में 2-2 विकेट लिए। मिशेल सैंटनर और ड्वेन प्रिटोरियस भी एक-एक विकेट लेने में सफल रहे। (एजेंसियां)