हैदराबाद : दो दोस्तों के बीच उठा सेलफोन विवाद दोनों की आत्महत्या का कारण बना है। दो दोस्तों ने आत्महत्या कर ली। एक को लगा कि फोन उसके दोस्त ने चुरा ली। दूसरे ने उसके आत्महत्या के लिए लगाये गये जुर्माने की रकम भुगतान करने में विफल होने के कारण आत्महत्या कर ली। एक दस हजार रुपये के फोन के लिए लगाये गये एक लाख रुपये का जुर्माना नहीं दे सका और आत्महत्या करने लिए मजबूर हो गया। यह दुखद मामले कामारेड्डी जिले में सामने आये हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, कामारेड्डी जिले के बीर्कूर मंडल के एक गांव निवासी महेश और साईं दोनों अच्छे दोस्त थे। दोनों की शादी हो गई और दोनों को बच्चे हैं। एक सप्ताह पहले श्रीरामनवमी के दौरान आयोजित कुस्ती प्रतिस्पर्धा में महेश की जीत हुई। जीत की खुशी में दोनों दोस्तों ने शराब की पार्टी की। इस दौरान महेश का सेलफोन गुम हो गया। महेश ने समझा कि सेलफोन साई ने ले ली और उसे सेलफोन लौटने का आग्रह किया। साई ने बताया कि उसने सेलफोन नहीं लिया और उसके सेलफोन के बारे में जानता तक नहीं ।
इसके चलते दोस्त के ऊपर सेलफोन का चोरी का आरोप लगाने से नाराज महेश ने कीटनाशक पी ली। परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती किया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। महेश के परिजनों ने साई ही आत्महत्या के लिए जिम्मेदार मानते हुए उसके मकान के सामने शव के साथ आंदोलन किया।
साई के पता चला है कि उसके मकान के सामने महेश के परिजनों के शव के साथ आंदोलन किया। वह परिवार के साथ ब्राह्मणपल्ली में रह रहे ससुराल के पास चला गया। इसी बीच गांव के बुजुर्गों ने पंचायत बिठाई और फैसला किया कि महेश के पीड़ित परिवार को साई एक लाख रुपये दें। मगर साई के पास देने के लिए एक लाख रुपये नहीं थे। इसके चलते उसने पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले उसने अपनी दयनीय स्थिति बताते हुए सोशल मीडिया में एक वीडिया पोस्ट किया। यह वीडियो वायरल हो गया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।