हैदराबाद : मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) अपने नौ दिवसीय दिल्ली दौरे के बाद सोमवार शाम हैदराबाद पहुंचे। कैबिनेट की बैठक मंगलवार दोपहर 2 बजे प्रगति भवन में होगी। इस बैठक में धान की खरीदी पर चर्चा के बाद महत्वपूर्ण फैसला लेगी। चर्चा है कि केंद्र सरकार के रवैये के विरोध में लिये जाने एक्शन भी चर्चा की जाएगी। धान खरीद के विरोध में दिल्ली में दीक्षा मंच से केंद्र सरकार को 24 घंटे की समय सीमा की धमकी देने के बाद हो रही कैबिनेट की बैठक को लेकर सर्वत्र उत्साह है।
केसीआर की ओर से 24 घंटे समय सीमा की धमकी दिये जाने के बाद भी केंद्र सरकार ने धान के संग्रह पर स्पष्ट किया है कि वह अनाज नहीं खरीदेगी। नियमों के खिलाफ धान नहीं खरीदेगी और पारा बाइल्ड चावल नहीं देने का तेलंगाना सरकार ने लिखित आश्वासन दिया है। इन सबके के बीच तेलंगाना सरकार कैबिनेट की बैठक में धान खरीद मुद्दे पर चर्चा कर फैसला लिये जाने संभावना है।
पिछले साल अक्टूबर में कैबिनेट की बैठक में ने स्पष्ट किया कि यासंगी में धान खरीदने के लिए सरकार की ओर से खरीदी केंद्र नहीं रहेंगे। अब प्रदेश की कृषि जरूरतों को ध्यान में रखते हुए खरीदी केंद्र खोलने का निर्णय लिया जाएगा। इन मुद्दों पर कैबिनेट में गहराई से चर्चा के बाद स्पष्ट फैसला लिया जाएगा। कैबिनेट संबंधित अधिकारियों को निर्णय के अनुरूप कर्तव्य नीतियां तैयार करने का भी निर्देश दिये जाएंगे। बैठक के बाद मुख्यमंत्री खुद मीडिया को इसका खुलासा करेंगे।
पता चला है कि एजेंडे में नहीं ऐसे एक ‘मुख्य’ मुद्दे पर भी कैबिनेट में चर्चा होने की संभावना है। जबकि वर्तमान में कैबिनेट पूरी तरह से धान की खरीदी के मुद्दे पर ध्यान केंद्रित है। अब वह मुख्य एजेंडा क्या है कि जिस पर सीएन केसीआर चर्चा करने वाले है। कहा जा रहा है कि धान की खरीद के मुद्दे के साथ-साथ केंद्र और राज्य संबंध तथा राजनीतिक संबंधों को लेकर भी फैसला लिया जाएगा। कयास लगाये जा रहे है कि केसीआर स्पष्ट रुख है कि केंद्र के साथ एक दनका दो टूटड़े की कैबिनेट में चर्चा किए जाने की संभावना है। दिल्ली में नौ दिनों तक चली चर्चा के बाद केसीआर के लिये जाने के फैसला पर सस्पेंस बना हुआ है।
एमएलसी के कविता
एमएलसी के कविता ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा तेलंगाना के किसानों की पूरी उपज न खरीदना उसके भेदभाव और राज्य के किसानों के प्रति नफरत को ही दर्शाता है। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव और पूरी टीआरएस पार्टी किसानो के धान की खरीद के लिए दिल्ली की सड़कों पर है, केंद्र के पास सिर्फ़ 24 घंटे हैं।
जब तक तेलंगाना के किसानों से उनकी फसल के एक-एक दाने की खरीद नहीं होगी हम चुप नहीं बैठेंगे। सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष जारी है। तेलंगाना मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के नेतृत्व में टीआरएस पार्टी का प्रत्येक नेता, कार्यकर्ता एवं समर्थक आज हमारे किसानो के साथ है।