हैदराबाद : तेलंगाना के आईटी मंत्री केटी रामाराव (KTR) ने कहा कि सरकारी स्कूलों में मूलभूत सुविधा के लिए प्रदेश में ‘मन ऊरु-मन बडी’ (हमारा गांव-हमारा स्कूल) कार्यक्रम को लागू कर रही है। अमेरिका दौरा कर रहे केटीआर ने न्यू जर्सी के अतिरिक्त टाउनशिप में मन ऊरु-मन बडी एनआरआई पोर्टल को लॉन्च किया।
इस अवसर पर मंत्री केटीआर ने अनिवासी भारतीयों से मन ऊरु-मन बडी कार्यक्रम में सहभागी का आह्वान किया। इस मौके पर तेलंगाना प्रवासियों ने बड़े पैमाने पर सरकार के कार्यक्रम को चंदा देने की घोषणा की।
मंत्री ने कहा कि पब्लिक स्कूलों के विकास के लिए सरकार ने 7,300 करोड़ रुपये आवंटित किया है। उन्होंने अनिवासी भारतीयों से उन स्कूलों के विकास में सहयोग करने का आह्वान किया जहां से वो शिक्षा हासिल किया और यहां तक आये हैं।