हैदराबाद: नामपल्ली कोर्ट ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी को समन जारी किया है। गौरतलब है कि जगन के खिलाफ 2014 के हुजूरनगर चुनाव में आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है।
समन में 28 मार्च को जगन को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया है। पहली बार नामपल्ली कोर्ट ने एक मुख्यमंत्री स्तर के किसी व्यक्ति को समन जारी किया है।
इसी क्रम में अभी तक न तो सरकार ने और न ही वाईएसआरसीपी नेताओं ने समन के बारे मे प्रतिक्रिया दिया है। 2014 के हुजूर नगर चुनाव में चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में वाईएस जगन, श्रीकांत रेड्डी और नागि रेड्डी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
तब से यह मामला अभी चल रहा है। जगन की मां विजयम्मा और बहन शर्मिला के खिलाफ भी चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। मालूम हो कि नामपल्ली कोर्ट में दोनों कई बार पेश हो चुके हैं।