हैदराबाद : तेलंगाना के खम्मम जिले के सत्तुपल्ली निर्वाचन क्षेत्र के विधायक संड्रा वेंकट वीरय्या कोरोना संक्रमित हो गये हैं। सोमवार को उनका कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है। विधायक ने कहा कि वह इस समय खम्मम में अपने आवास होम आइसोलेशन में हैं।
उन्होंने कहा कि वह पिछले दो दिनों से मंत्रियों के साथ कई कार्यक्रमों में शामिल हुए हैं। कोरोना की सभी सावधानियां बरतने के बावजूद कोविड पॉजिटिव निकला है।
विधायक ने पिछले कुछ दिनों में उनसे मिलने वाले सभी लोगों से कोरोना परीक्षण कर लेने का सुझाव दिया है। इसी क्रम में तेलंगाना में पिछले 24 घंटों के दौरान 81,486 नमूनों का परीक्षण किया गया। 2,861 कोरोना पॉजिटि रहा है। सबसे ज्यादा 746 कोरोना पीड़ित जीएचएमसी में दर्ज किये गये। मेडिकल-मलकाजगिरी जिले में 234, रंगारेड्डी में 165, खम्मम में 130 और नलगोंडा में 104 मामले सामने आए हैं।
पिछले 24 घंटों में 4,413 लोग वायरस से पूरी तरह ठीक हुए हैं और 3 की मौत हुई है। तेलंगाना में फिलहाल 37,168 एक्टिव केस हैं। आंध्र प्रदेश में 5,879 कोरोना के नये मामले सामने आये है। पिछले 24 घंटों में 25,284 लोगों का परीक्षण किया गया और 5,879 लोगों में कोरोना संक्रमण का पता चला है। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी है।