हैदराबाद: तेलुगु देशम पार्टी के संस्थापक, आंध्र प्रदेश के दिवंगत मुख्यमंत्री, विश्व प्रसिद्ध अभिनेता और तेलुगु भाषी के स्वाभिमान के प्रतीक नंदमुरी तारक रामाराव (NTR) की प्रतिमा खम्मम शहर में स्थापित की जाएगी। एनटीआर के प्रशंसक खम्मम शहर के लकारम तालाब में एनटीआर की कृष्णावतार प्रतिमा को स्थापित कर रहे हैं।
प्रशंसकों ने बताया कि 28 मई को एनटीआर के शताब्दी वर्ष के अवसर पर प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि 54 फुट ऊंची प्रतिमा को 2.3 करोड़ रुपये की लागत से निजामाबाद में बनाई जा रही है। लकारम तालाब के बीच में केबल सीढ़ी के पास प्रतिमा को स्थापित किये जाने की तैयारियां जोरों पर जारी है।
एनटीआर के प्रशंसकों ने इसे और अधिक विशेष आकर्षण बनाने का फैसला किया है। एनटीआर के पोते और अभिनेता जूनियर एनटीआर 28 मई को प्रतिमा का अनावरण किए जाने की उम्मीद है। प्रशंसकों ने कि यह भी बताया कि प्रतिमा पर काम अंतिम चरण में पहुंच गया है।