हैदराबाद: कोरोना महामारी अब तेलंगाना पुलिस विभाग को भी भयभीत कर रहा है। लगभग हर थाने में कोई न कोई कोरोना से प्रभावित है। तीसरी लहर में अब तक 500 से अधिक पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो गये हैं।
गौरतलब है कि सरकार ने कोरोना के शुरूआत में पुलिस को फ्रंट लाइन वारियर्स के रूप में मान्यता दी है। इस समय खबरें आ रही है कि वर्तमान हालात को देखते हुए पुलिस ड्यूटी करने से कतरा रहे हैं।
इसी क्रम में तीन पुलिस आयुक्तालय में कोरोना के बढ़ते मामलों को देख वरिष्ठ अधिकारी सतर्क हो गये हैं। इसी के अंतर्गत थाने में केवल शिकायतकर्ता के अलावा किसी को भी अंदर आने नहीं दे रहे हैं।
अब तक 90 फीसदी पुलिसकर्मी को वैक्सीनेशन पूरा हो चुका है। अब सरकार ने बूस्टर डोज भी जल्द से जल्द देने के लिए आवश्यक कदम उठाई है। होमगार्ड से लेकर आईपीएस अधिकारी तक सभी को बूस्टर डोज लेने के आदेश जारी किये है।