हैदराबाद : तेलंगाना में चार सड़क हादसों में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि सात अन्य घायल हो गये। घायलों को अस्पतालों में भर्ती किया गया है।
पुलिस और स्थानीय लोगों के मुताबिक यादाद्री भुवनगिरी जिले के चौटुप्पल मंडल के के धर्मोजीगुडेम में रविवार सुबह कार और आरटीसी बस की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में हैदराबाद के जवाहर नगर निवासी चंदू (35) और कार में सवार आसिफ नगर निवासी साई पृथ्वीराज (23) की मौके पर ही मौत हो गई। बस में सवार पांच लोग घायल हो गए।
चौटुप्पल मंडल के लिंगोजीगुडेम में शनिवार की रात को बाइक जा रहे पिता-पुत्र को कार ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना घटना में पिता की मौत हो गई और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।
इसी क्रम में इन दो हादसे के बाद उसके पास एक और हादसा हो गया। एक बाइक को टिप्पर ने टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान चिट्याल मंडल के वेलिमिनेडु में एक निजी कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों के रूप में की गई हैं। चौटुप्पल इलाके में कुछ ही घंटे के अंतराल में हुए तीन सड़क हादसों से स्थानीय लोग और वाहन चालकों में दहशत का माहौल हैं।
इसी तरह हैदराबाद के कूकटपल्ली में भीषण हादसा हुआ। एक बाइक को दूसरे बाइक ने टक्कर मार दी। हादसे दो युवकों की मौत हो गई। रविवार को सुबह ओबुल रेड्डी और वाहिद दोनों दोस्त पर किसी काम के सिलसिले में जा रहे थे।
कूकटपल्ली मेट्रो स्टेशन के पास सड़क पार करते समय तेज रफ्तार से आई एक अन्य बाइक ने दोनों की बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोगों ने दोनों को नजदीकी अस्पताल ले गये। इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। जबकि अन्य बाइक चालक घायल हो गया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही हैं।