हैदराबाद : आंध्र प्रदेश के मंत्री कोडाली नानी और पूर्व विधायक और तेदेपा नेता वंगवीटी राधा कोरोना पॉजिटिव पाये गये। दोनों को कोरोना के मामूली लक्षण हैं। उन्हें हैदराबाद के एआईजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर दोनों का इलाज कर रहे हैं। दोनों के करीबी सहयोगियों ने कहा कि स्वास्थ्य स्थिर हैं। चिंता करने की जरूरत नहीं है।
मंत्री कोडाली नानी पिछले सप्ताह सरकारी कार्यक्रमों में व्यस्त रहे है। उनमें मामूली लक्षण दिखाई दिये जाने कारण तुरंत स्वास्थ्य जांच की गई। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। इसके चलते डॉक्टरों के सुझाव पर अस्पताल में भर्ती कराया गया। हाल ही में उनसे मिलने वालों को सुझाव दिया गया कि वे कोरोना टेस्ट करा लें। हाल ही में कोडाली नानी से मिलने वालों में तनाव शुरू हो गया है।
इसी क्रम में पूर्व विधायक और तेदेपा नेता वंगवीटी राधा कोरोना संक्रमित हो गये हैं। कोरोना को मामूली लक्षणों के साथ हैदराबाद के एआईजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर इनका भी इलाज कर रहे हैं। वंगवीटी का स्वास्थ्य स्थिर है। गौरतलब है कि मंत्री कोडाली नानी और वंगवीटी राधा ने पिछले महीने से एक साथ कुछ कार्यक्रमों में हिस्सा लिया है। इन दोनों को मिलने वालों में तनाव व्याप्त है।