हैदराबाद: तेलंगाना में कोरोना महामारी एक बार फिर जोर पकड़ रही है। देश भर में कोरोना मामलों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। तेलंगाना में भी कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़ती जा रही है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, मंगलवार को 83,153 लोगों का परीक्षण किया गया। इनमें से 1,920 कोविड-19 पॉजिटिव पाये गये। इनमें से 1,015 जीएचएमसी में दर्ज किये गये हैं।
तेलंगाना में पिछले 24 घंटों में 417 मरीज कोरोना वायरस से उबर चुके हैं। जबकि दो की मौत हुई हैं। प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट 0.57 फीसदी है। रिकवरी रेट 97.05 फीसदी है। तेलंगाना में फिलहाल 16,496 एक्टिव केस हैं। तेलंगाना में ओमिक्रॉन का जिक्र नहीं है।
दूसरी ओर पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश में रात को कर्फ्यू लागू किया गया है। रात 11 से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। इस दौरान आपातकालीन सेवाओं को कर्फ्यू से छूट दी गई है।