हैदराबाद : तेलंगाना में इंटर सेकंड ईयर (Inter Second Year)के रिजल्ट सोमवार, 28 जून को जारी किये आएंगे। शिक्षा मंत्री सबिता इंद्रा रेड्डी सोमवार को नतीजे जारी करेंगी। तुरंत परीक्षा परिणाम जानने के लिए www.manabadi.com, results.cgg.gov.in and tsbie.cgg.gov.in पर क्लिक करें।
बोर्ड के अनुसार, संबंधित विषयों में फर्स्ट ईयर में आये अंकों को ही सेकेंड ईयर में दिये जाएंगे। सेकेंड ईयर प्रैक्टिकल के लिए पूरे अंक दिये जाएंगे। पहले अनुत्तीर्ण विषयों को 35 प्रतिशत अंक आवंटित किए जाएंगे और बैकलॉग विषयों को भी 35 अंक दिये जाएंगे।
दिशानिर्देश के अनुसार, प्राइवेट आवेदन कर चुके छात्रों को भी 35 प्रतिशत अंक दिए मिलेंगे। इंटर बोर्ड ने खुलासा किया कि जो छात्र परीक्षा परिणाम के संतुष्ट नहीं हैं, हालात नियंत्रण में होने के बाद विशेष परीक्षा संचालित की जाएगी।
आपको बता दें कि प्रदेश सरकार ने कोरोना के मद्देनजर इंटर सेकंड ईयर की परीक्षाओं को रद्द कर दिया है। इस संबंध में सरकार ने परीक्षा परिणामों के खुलासे के संबंध में दिशानिर्देशों को पहले ही अंतिम रूप दे चुकी है।