हैदराबाद: तेलंगाना के प्रदेश अध्यक्ष बंडी संजय के गिरफ्तार के विरोध में पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने तेलंगाना में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने पुलिस और तेलंगाना सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
इसी क्रम में हैदराबाद के महात्मा गांधी बस स्टैंड (एमजीबीएस) सामने जामबाग के पार्षद और बीजेपी के नेता राकेश जयसवाल के नेतृत्व में बंडी संजय की गिरफ्तारी के विरोध में मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव का पुतला और तस्वीर जलाया गया।
इस दौरान बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता ने मुख्यमंत्री और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान बड़ी मात्रा में मुख्यमंत्री केसीआर की तस्वीरे जलाई गई।
इस अवसर पर राकेश जयसवाल ने कहा कि शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन कर रहे प्रदेश अध्यक्ष संजय की गिरफ्तार करना केसीआर की तानाशाही का प्रमाण है। उन्होंने चेतावनी दी कि आने वाले दिनों में केसीआर को तेलंगाना के लोग सबक सिखाएंगे। इस विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में बीजेपी के नेता अमर सिंह, पिल्ली राजेश, रामकृष्ण, नंदू कुमार, मोइसुद्दीन और अन्य ने भाग लिया।