ऐसा इंसान पुलिस के सामने सीना तानकर बिना हेलमेट के चलाता है बाइक, जानिए कौन है वह धारकारी?

हैदराबाद: देश अनेक कानून और नियम बने हैं। सभी को कानून और नियमों का पालन करना चाहिए। अधिकतर लोगों को मालूम है और उसका पालन भी करते है। क्योंकि लोगों के लिए और समाज के हित के लिए बने हैं। ऐसा ही एक कानून है बाइक पर सवार व्यक्ति को हेलमेट। यह अनिवार्य भी है। जब कोई व्यक्ति सड़क पर बाइक चलाने के लिए बाहर आता है तो हेलमेट पहनना अनिवार्य है। आप चाहे किसी भी राज्य के निवासी क्यों न हों। मगर हमारे देश एक ऐसा शख्स है जो कभी हेलमेट पहनता ही नहीं। पुलिस भी उसे कुछ नहीं करती है।

चलिए आज हम एक ऐसे शख्स के बारे में बताते हैं जो कभी हेलमेट नहीं पहनता। पुलिस के सामने से जाता और आता है। मगर उसका चालान नहीं करती है। यह शख्स गुजरात में रहता है। पुलिस के सामने ही ट्रैफिक नियमों तोड़ने पर भी कोई उसका कुछ नहीं करता है। आपको यह सुनने में जरा अजीब लग रहा होगा। मगर यह सौ फीसदी सच है। चलिए इस शख्स के बारे में विस्तार से जानते है।

मीडिया में प्रसारित और प्रकाशित जानकारी के अनुसार, शख्स का नाम जाकिर मेमन है। वह गुजरात के छोटा उदपुर निवासी है। बात यह है कि एक बार गुजरात पुलिस ने जाकिर को बिना हेलमेट के बाइक चालते देखा और उसे रोक दिया। उस शख्स के पास गाड़ी से संबंधित सारे दस्तावेज मौजूद थे। जब पुलिस ने उससे पूछा गया कि वह हेलमेट क्यों नहीं पहनता है। जवाब में बोला, “साहब मैं तो लगाना चाहता हूं। मगर कहीं पर भी मेरे साइज को हेलमेट नहीं मिल रहा है। साहब मेरे सिर का साइज बहुत बड़ा है। इसके कारण हेलमेट सिर में नहीं जाता है। अब आप ही बताइएं ऐसे हालात मैं क्या कर सकता हूं। मैं तो यातायात के सारे नियमों को जानता और समझता हूं। सभी नियमों का पालन भी करता हूं।

पुलिस वाले जाकिर मेमन का यह जवाब सुनकर हैरान रह गये। इतना ही नहीं पुलिस वाले ने खुद आने जाने वालों के कई हेलमेट निकालकर उसे लगावाने की कोशिश की। मगर एक हेलमेट भी उसके खोपड़ी में फिट नहीं हुआ। इसके बाद पुलिस वालों ने जाकिर को बिना चालान काटे ही जाने दिया। इस दौरान जाकिर ने पुलिस को बताया कि बाजार में बहुत फिरा है। मगर बाजार मौजूद कोई भी हेलमेट उनके सिर से बड़ा नहीं है। इसलिए मजबूर होकर मैं हेलमेट नहीं पहन पा रहे हूं।

जाकिर ने पुलिस को यह भी बताया कि उन्होंने आजू-बाजू के शहर में अपने साइज का हेलमेट ढूंढा है, मगर मेरे सिर के साइज का हेलमेट नहीं मिला है। पुलिस ने जाकिर मेमन की मजबूरी और परेशानी को समझते हुए उसे हेलमेट पहनने के नियम में रियायत दी है। इसके लिए बकायदा उसके लिए बिन हेलमेट पहले बाइक चलाने का एक सर्टिफिकेट जारी किया है। (एजेंसियां)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X