केंद्रीय हिंदी संस्थान में हर्षोल्लास के साथ 78वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह, प्रो गंगाधर वानोडे ने किया ध्वजारोहण

हैदराबाद : केंद्रीय हिंदी संस्थान, हैदराबाद केंद्र में 78वें स्वतंत्रता दिवस का आयोजन हर्षोल्लास से किया गया। हैदराबाद केंद्र के क्षेत्रीय निदेशक प्रो. गंगाधर वानोडे ने ध्वजारोहण कर संपूर्ण देशवासियों को 78वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ दी।

इस अवसर पर आपने संबोधित करते हुए कहा कि देश की स्वतंत्रता के लिए अनगिनत वीरों ने अपना बलिदान दिया है। आज़ादी के ऐसे कई अनसीम हीरो हैं जिन्हें इस अवसर पर याद करने की जरूरत है। इस अवसर पर उन्होंने जयशंकर प्रसाद की कविता- ‘हिमाद्रि तुंग श्रृंग से, प्रबुद्ध शुद्ध भारती। स्वयं प्रभा समुज्जवला, स्वतंत्रता पुकारती।। अमर्त्य वीर पुत्र हो, दृढ़ प्रतिज्ञा सोच लो। प्रशस्त पुण्य पंथ है, बढ़े चलो, बढ़े चलो।।’ का वाचन किया। उन्होंने 472वें नवीकरण पाठ्यक्रम के हिंदी अध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के सच्चे और भावी नागरिक तैयार करना आपका दायित्व है और इस अवसर पर आपको अपने कर्तव्य पालन की शपथ लेनी चाहिए।

प्रतिभागी अध्यापक वेंकटराव कुलकर्णी ने तेलुगु देशभक्ति गीत ‘वीरुलाय वंदनम्, श्याम कुमार पडिगे ने हिंदी देशभक्ति गीत ‘हम भारतवासी’, मोहम्मद रफी ने स्वरचित कविता ‘हिंदुस्तान अपना है’ तथा पी. गंगासागर ने मराठी देशभक्ति गीत ‘आम्ही भारतीय’ गीत गाएँ। साथ ही अन्य प्रतिभागियों ने तेलुगु तथा हिंदी देशभक्ति गीतों से समा बाँधा तथा शिक्षक व शिक्षिकाओं ने मिलकर संस्थान को सुंदर रंगोलियों तथा पारितों द्वारा दुल्हन की तरह सजाया।

यह भी पढ़ें-

इस अवसर पर मारूति सुजुकी की बोयनपल्ली ब्रांच के असिस्टेंट मैनेजर व कर्मचारी तथा 472वें नीवकरण पाठ्यक्रम के शिक्षक व संस्थान के शैक्षणिक व प्रशासनिक कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. फत्ताराम नायक ने किया व सैय्यद बाबू ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर लगभग 60 सदस्य उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X