MIDHANI
हैदराबाद: आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में 77वाँ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में केंद्र के सभी सदस्य तथा केंद्र पर आयोजित 462वें नवीकरण पाठ्यक्रम में शामिल महाराष्ट्र के भंडारा जिले के हिंदी अध्यापक उपस्थित थे।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर घर−घर में तिरंगा लहरा रहा है। उन्होंने कहा कि तिरंगा हमारी आन, बान और शान है जिसे पकड़कर हमारे महान क्रांतिकारियों ने आज़ादी का स्वप्न साकार किया।
उन्होंने आज़ादी के अमृत महोत्सव को मनाते हुए सभी से धर्म, ऊंच-नीच आदि को छोड़कर एकता के साथ देश का स्वतंत्रता दिवस मनाने का आह्वान किया। इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन हेतु उन्होंने भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय का अभिनंदन किया।
MIDHANI
विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊँचा रहे हमारा
इस अवसर पर नवीकरण पाठ्यक्रम में उपस्थित अध्यापकों ने देशभक्ति गीत गाएँ तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। अंत में क्षेत्रीय निदेशक डॉ. गंगाधर वानोडे ने उपस्थित सभी को 77वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई और अशेष मंगलकामनाएँ दीं।
इस अवसर पर 462वें नवीकरण पाठ्यक्रम में प्रशिक्षण हेतु आए महाराष्ट्र राज्य के भंडारा जिले के अध्यापकगण तथा केंद्र के सदस्य डॉ. एस. राधा, डॉ. साईनाथ चपले, श्री संदीप कुमार, श्री शेख मस्तान वली, श्री सजग तिवारी एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।
MIDHANI