हैदराबाद : केंद्रीय हिंदी संस्थान हैदराबाद केंद्र द्वारा गोवा राज्य के हिंदी अध्यापकों के प्रशिक्षण के लिए 20 नवंब से 3 दिसंबर तक आयोजित 479 वें नवीकरण पाठ्यक्रम का उद्घाटन समारोह गोवा के पोरवरिम में एससीईआरटी के सभागार में आयोजित किया गया। उद्घाटन समारोह की मुख्य अतिथि एससीईआरटी, गोवा की निदेशक, मेघना शेटगांवकर, विशिष्ट अतिथि एससीईआरटी, गोवा के प्रोफेसर-समन्वयक डॉ. गोपाल प्रधान उपस्थित थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर गंगाधर वानोडे क्षेत्रीय निदेशक, हैदराबाद केंद्र द्वारा की गयी। इस कार्यक्रम में कुल 70 (महिला-58, पुरुष-12) प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया। सर्वप्रथम माँ सरस्वती वंदना से इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
मुख्य अतिथि मेघना शेटगांवकर जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि सभी उपस्थित शिक्षकों को इस कार्यशाला से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। आप अपने शैक्षणिक कार्य सफलतापूर्वक कर सकेंगे। विशिष्ट अतिथि डॉ. गोपाल प्रधान जी ने कहा कि इस तरह के आयोजन संस्थान में होते रहते हैं और इनका लाभ जीवनपर्यंत शिक्षकों को अपने कार्य क्षेत्र में मिलता है।
यह भी पढ़ें-
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रोफेसर गंगाधर वानोडे जी ने संस्थान द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न पाठ्यक्रमों के बारे में प्रकाश डाला तथा इन पाठ्यक्रमों से हम किस प्रकार लाभांवित हो सकते हैं वह प्रतिभागियों को बताया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. फताराम नायक ने किया। इस कार्यक्रम में सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत सजग तिवारी के सहयोग से प्रस्तुत किया।
यह भी पढ़ें-
प्रतिभागियों ने अपनी जिज्ञासाएँ व्यक्ति की तथा संस्थान से आए हुए प्राध्यापकों ने इस कार्यक्रम के माध्यम से उनके निराकरण के लिए आश्वस्त किया। कार्यक्रम के अंत में डॉ. दीपेश व्यास ने सभी अतिथियों एवं प्रशिक्षण लेने आए अध्यापकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।