हैदराबाद : दक्षिण के पड़ोसी केरल राज्य में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। मामलों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ रहे हैं। यह देश में सबसे अधिक कोरोना मामले दर्ज होने वाला राज्य है।
एक दिन में राज्य में जहां 41,686 मामले दर्ज किए गए। वहीं तिरुवनंतपुरम शहर में 7,876 मामले दर्ज किए गए। मामलों की संख्या इंगित करती है कि मामलों में उछाल बेरोकटोक जारी है।
इसी क्रम में केरल के पूजापुरा सेंट्रल जेल में 262 कैदियों में कोरोना का पता चला है। तीन दिनों से कैदियों का टेस्टिंग जारी है। अब तक 262 कैदियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।