हैदराबाद: शहर के लोगों को अब वैक्सीन (टीका) लगवाने को लेकर चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। पंजीकरण और स्लॉट बुकिंग की आवश्यकता नहीं है। टीकाकरण केंद्रों के चक्कर काटने की जरूरत भी नहीं है। क्योंकि हैदराबाद में मोबाइल टीकाकरण केंद्र वाहन आ गये हैं। जहां पर लोग रहते हैं, वहां पर टीका लगाया जा रहा है। ये वाहन अत्यधिक भीड़भाड़ वाले इलाके में सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक टीका लगा रहे हैं। अगर आपके पास आधार कार्ड और वोटर कार्ड है तो आप बिना इंतजार किए तुरंत टीका लगवा सकते हैं।
तीन जोन में मोबाइल वैन
मोबाइल टीकाकरण वैन चारमीनार, अंबरपेट और सिकंदराबाद एरिया में चल रहे हैं। कुल 23 टीमें टीकाकरण अभियान में भाग ले रही हैं। जीएचएमसी के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक टीम के सदस्य भीड़भाड़ वाले इलाकों में जा रहे हैं। हर मोबाइल टीकाकरण टीम में एक डॉक्टर, फार्मासिस्ट, एएनएम और यूपीएचएमसी शामिल हैं। बारकस, जंगमेट, अंबरपेट, पानीपुरा, गोलकोंडा, नामपल्ली, अमीरपेट, श्रीरामनगर, सीताफलमंडी, किंग कोठी, लालापेट एरिया में मोबाइल वैक्सीनेशन वैन दौड़ रह हैं।
150 से 200 लोगों का टीकाकरण
हर मोबाइल सेंटर में रोज लगभग 150 से 200 लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। वैन देखते ही लोग टीका के लिए पहुंच रहे हैं। मोबाइल वैक्सीन वाहन ज्यादातर फल और फूल मार्केट, शॉपिंग एरिया और छोटे व्यापारियों के इलाकों में जा रहे हैं।
10 लोगों को बताये 20 लोग आ रहे
अमीरपेट एरिया टीम ते डॉ दुर्गा सुनील ने कहा कि भीड़भा़ड़ इलाके में वाहन रुकते ही टीका बॉक्स को देख लोग आ रहे हैं। मोबाइल टीकाकरण अभियान बुधवार से शुरू हो चुका है। आमीरपेट दो टीमे बंटकर टीकाकरण कर रहे हैं। जीएचएमसी के कर्मचारी संबंधित एरिया में इस अभियान के बारे में बता रहे हैं। 10 को बताये तो 20 लोग आ रहे हैं। यह अभियान अगले 3 महीने तक जारी रहा तो अधिकतर लोगों को टीका लगाया जा सकता है।
कोविशील्ड टीका
जो लोग वैक्सीन के लिए आ रहे है उनके आधारकार्ड का विवरण संबंधित ऐप में दर्ज किया जा रहा है। इसके लिए डाटा एंट्री ऑपरेटर वैन में ही मौजूद रहते हैं। पंजीकरण के बाद व्यक्ति के मोबाइल पर “टीकाकरण” संदेश भेजा जाता है। बिना ज्यादा समय लिए, बिना इंतजार किए कुछ ही मिनटों में वैक्सीन दिया जा रहा है। मोबाइल वैक्सीन टीमें केवल कोविशील्ड टीका ही दे रहे हैं।
इंतजार की जरूरत नहीं
जो लोग वैक्सीन पंजीकरण करने में असमर्थ है, उनके लिए मोबाइल टीकाकरण वैन काफी उपयोगी साबित हो रही है। सुबह 9 बजे से टीकाकरण शुरू किया जा रहा है। वैक्सीन लेने वालों के टीकाकरण की जानकारी सिस्टम में दर्ज किया जा रहा है।
