हैदराबाद: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ। हादसे में 24 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई। जबकि लगभग 30 लोगों के घायल होने की खबर है। घायलों में कुछ की हालत चिंताजनक बताई गई है।
मीडिया में प्रसारित और प्रकाशित खबरों के अनुसार, ये तीर्थयात्री उन्नाव के बक्सर स्थित चंद्रिका देवी मंदिर में दर्शन करके अपने गांव कोरथा लौट रहे थे? तभी साढ थाना क्षेत्र में गौशाला इलाके के पास यह ट्रैक्टर ट्रॉली तालाब में जा गिरी। इस हादसे के बाद चारों तरफ कोहराम मच गया।
वहीं पुलिस भी हादसे की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंच गई और घायलों को तुरंत नजदीकी सीएचसी भेजा गया। जहां 24 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि अन्य गंभीर रूप से घायल तीर्थयात्रियों का इलाज चल रहा है।
बताया गया है कि इस ट्रैक्टर पर कुल 48 तीर्थयात्री सवार थे। इनमें से ज्यादातर औरतें और बच्चे थे। पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत और बचान में जुट गई है। स्थानीय लोग भी मदद कार्य में जुट गये है। इस संबंध में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। (एजेंसियां)