हैदराबाद : हमारे देश में मंगलवार को कोरोना टीके की रिकॉर्ड 1.09 करोड़ खुराकें लगाई गईं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने एक ट्वीट में कहा, पांच दिन में दो बार एक करोड़ से ज्यादा टीके दिये गये हैं।
देश में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर लगभग-लगभग समाप्त हो चुकी है। इसके साथ ही टीकाकरण भी शानदार रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। भारत ने आज फिर एक करोड़ से ज्यादा टीके लगाये हैं। एक दिन में टीकाकरण का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है और गिनती अभी चल रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत मजबूती के साथ कोरोना से लड़ाई लड़ा जा रहा है। इसी क चलते आज के ही दिन देश को अपना पहला राज्य मिल गया जिसके हर वयस्क नागरिक को कोरोना महामारी के खिलाफ टीके की पहली खुराक लगाई जा चुकी है। यह राज्य हिमाचल प्रदेश है।
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक ट्वीट में लिखा, “हिमाचल देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है, जिसके हर वयस्क नागरिक को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक लगाई जा चुकी है। मैं इस उपलब्धि के लिए हिमाचल प्रदेश की जनता और सरकार को बधाई देता हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का कोरोना टीकाकरण अभियान दुनिया में सबसे तेज है।” (एजेंसियां)