हैदराबाद : तेलंगाना में एक और राजनीतिक पार्टी का आगाज हो रहा है। नई पार्टी का नाम है- वाईएसआर तेलंगाना पार्टी। गौरतलब है कि दिवंगत मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी की बेटी और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री की बहन वाईएस शर्मिला ने इससे पहले ही घोषणा कर चुकी है कि 8 जुलाई को तेलंगाना में पार्टी बनाएगी।
साथ ही वाईएसआर तेलंगाना पार्टी के नाम से केंद्रीय चुनाव आयोग के साथ पंजीकृत किया है। तब शर्मिला ने कहा था कि तेलंगाना में राजन्ना राज लेकर आएगी। इसी क्रम में राजनीतिक गलियारों में पार्टी की नीति को लेकर चर्चा चल पड़ी थी। उनकी पार्टी का नाम वाईएसआर टीपी होगी और नई पार्टी की घोषणा 8 जुलाई को की जाएगी।
आखिर वाईएस शर्मिला ने अपनी पार्टी का नाम वाईएसआर तेलंगाना पार्टी पर मुहर लगा दिया है। सोमवार को नई पार्टी की घोषणा आधिकारिक तौर पर की गई है। पार्टी के संयोजक राजगोपाल ने जारी बयान में कहा है कि पार्टी की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। वाईएस विजयम्मा ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कहा कि वाईएसआर तेलंगाना पार्टी के नाम पर कोई आपत्ति नहीं है।
आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी के जन्मदिन 8 जुलाई को आधिकारिक तौर पर नई पार्टी के गठन के मुहूर्त करार किया है। अभी तक पार्टी के नाम पर किसी प्रकार की आपत्ति नहीं आई है।