हैदराबाद : वाईएसआर तेलंगाना पार्टी की अध्यक्ष वाईएस शर्मिला की प्रजा प्रस्थानम पदयात्रा 21वें दिन जारी है। मंगलवार को सुबह 10 बजे नकिरेकल विधानसभा क्षेत्र के ब्राह्मणवेल्लम गांव से प्रजा प्सस्थानम पदयात्रा शुरू हुई।
बंड़ी संख्या में लोग पदयात्रा में शामिल हो रहे है। स्थानीय लोग शर्मिला को अपनी समस्या और सुझाव दे रहे हैं। शर्मिला भी उनकी समस्या और सुझाव को ध्यान से सुनते हुए आगे बढ़ रही है।
सुबह 11 बजे चौडपल्ली गांव में बेरोजगारी भूख हड़ताल में शामिल होगी। गौरतलब है कि शर्मिला हर मंगलवार को बेरोजगार युवकों के समर्थन में एक दिन का भूख हड़ताल करते आ रही है।
20वें दिन की प्रजा प्रस्थानम पदयात्रा सोमवार को नलगोंडा जिले के मुनुगोडु मंडल के रविगुडेम गांव से शुरू हुई। पदयात्रा जक्कलवारीगुडेम, कचलापुरम, उकोंडी और रत्तीपल्ली गांवों से होते हुए नारकटपल्ली मंडल के ब्राह्मणवेल्लम गांव तक चली थी।
आपको बता दें कि वाईएसआर तेलंगाना पार्टी की अध्यक्ष वाईएस शर्मिला 20 अक्टूबर से ‘प्रजा प्रस्थानम पदयात्रा’ शुरू किया है। पदयात्रा जीएचएमसी को छोड़कर तेलंगाना के 90 निर्वाचन क्षेत्रों में पदयात्रा गुजरेगी। पदयात्रा चेवेल्ला से शुरू हुई है। जहां से दिवंगत मुख्यमंत्री वाईएसआर ने शुरू की थी। पदयात्रा का समापन भी चेवेल्ला में होगा।