हैदराबाद : राजनीतिक गलियारों में यह अफवाहें जोरों पर हैं कि पूर्व मंत्री ईटेला राजेंदर जल्द ही भाजपा में शामिल हो सकते हैं। क्योंकि हाल ही ईटेला दिल्ली में अनेक वरिष्ठ नेताओं से मिल चुके हैं।
इसी क्रम में वाईएस शर्मिला ने पूर्व मंत्री ईटेला को वाईएसआर तेलंगाना पार्टी में शामिल होने का निमंत्रण दिया है। उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री ईटेला राजेंदर उनकी पार्टी में शामिल होना चाहते है तो स्वागत है।
ईटेला मुकदमों के डर के कारण ही भाजपा में शामिल
शर्मिला ने बुधवार को लोटस पॉन्ड में पार्टी नेताओं के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि ईटेला मुकदमों के डर के कारण ही भाजपा में शामिल हो रहे हैं। शर्मिला ने आगे कहा कि टीआरएस से बाहर आने वालों के खिलाफ मामले दर्ज करना आम बात है।
मुकदमों के डर से भाजपा में शामिल होना भी आम बात
उन्होंने यह भी कहा कि मुकदमों के डर से भाजपा में शामिल होना भी आम बात हो गई है। साथ ही कहा कि अभी तक उनकी पार्टी में ईटेला के मुद्दे को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है।
लोगों का एजेंडा ही उनकी पार्टी का एजेंडा
उन्होंने कहा कि राजशेखर रेड्डी के नाम पर वाईएसआर तेलंगाना पार्टी होगी। उन्होंने चुनाव चिह्न टेबल फैन को लेकर जो प्रचार और चर्चा जारी है, उसकी निंदा की। शर्मिला ने कहा कि यह मूर्खतापूर्ण प्रचार है। अभी तक चुनाव चिन्ह पर कोई चर्चा नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि लोग क्या चाहते हैं, यह जानने के बाद ही पार्टी की नीति और रूपरेखा बनाई जाएगी। फिर भी लोगों का एजेंडा ही उनकी पार्टी का एजेंडा होगा।