MIDHANI: योग सप्ताह समारोह हर्ष और उल्लास के साथ संपन्न, ‘उत्तम योग प्रदर्शनकर्ता’ प्रमाणपत्र से सम्मानित

हैदराबाद: आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत भारत सरकार के उद्यम मिश्र धातु निगम लिमिटेड (मिधानि) हैदराबाद की ओर से 19 मई से 21 जून 2022 तक ‘सदा योग करें-सदा स्वस्थ रहें’ विषय पर तीन भोगों (योग आसनों का अभ्यास, वार्ता तथा योगासन प्रदर्शन प्रतियोगिता) में ऑनलाइन और ऑफलाइन योग माह समारोह का आयोजन संपन्न हुआ।

21 जून 2022 को मिधानि के कर्मचारियों के लिए डॉ संजय कुमार झा (सीएमडी मिधानि) के मार्गदर्शन में संयंत्र में योग अभ्यास शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर निदेशक (वित्त) श्री गौरी शंकर राव सहित उच्च अधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए। इस अवसर पर डॉ संजय कुमार झा ने उपस्थित जनसमूह को 8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएँ दी।

उन्होंने कहा कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग बहुत ही उपयोगी उपाय है। जरूरी है कि उत्पादकता को बढ़ाने के लिए सभी कर्मचारी स्वस्थ रहें। शरीर स्वस्थ रहेगा तो मन-मस्तिष्क भी स्वस्थ रहेगा। निदेशक (वित्त) श्री एन गौरी शंकर राव, निदेशक (वित्त) ने कर्मचारियों से आग्रह किया कि नियमित रूप से योग करने से हम निरोगी रह सकते हैं। इससे हमारे दैनिक क्रियाकलाप भी सुचारू रूप से चल सकेंगे।

‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत आयुष मंत्रालय ने ‘अंतर राष्ट्रीय योग दिवस 2022’ के 75 दिन योग समारोह के आयोजन की योजना बनाई थी। योग अभ्यास के काऊँट डाऊन के क्रम में रक्षा मंत्रालय को दो दिन 19 व 30 मई 2022 आवंटित किए गए थे। इसका अनुपालन करते हुए मिधानि द्वारा 19 मई 2022 से ऑन लाइन अभ्यास सत्र चलाया गया। अभ्यास सत्र का उद्घाटन उद्यम के निदेशक (वित्त) एन गौरी शंकर राव ने किया था।

यह सत्र प्रतिदिन सुबह 5.45 से 7.00 बजे तक मिधानि के अपर महाप्रबंधक (डाऊन स्ट्रीम अनुरक्षण) अनूप कुमार मंडल के नेतृत्व में संचालित किया गया। योग अभ्यास के अंतर्गत पाँच चरण रखे गए – ध्यान, योगासन, प्रणायाम, ओमकारगीत तथा हास्यासन। अभ्यास सत्र में मिधानि के कर्मचारियों के अलावा बीपीडीएवी स्कूल के छात्र व अध्यापक तथा देश के विभिन्न राज्यों के नगरों से प्रतिभागियों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया।

14 जून 2022 को श्री ए रामकृष्णराव, महाप्रबंधक (मानव संसाधन) के नेतृत्व में ‘सदा योग करें, सदा स्वस्थ रहें’ विषय पर वार्ता का आयोजन किया गया। वार्ता में तमिलनाडु फिज़िकल एडुकेशन एंड स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, चेन्नई की असिटेंट प्रोफेसर डॉ एस सेल्वालक्ष्मी ने वेबेक्स के माध्यम से ‘योगा फार वुमेन इन न्यू नॉर्मल’, मिधानि के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ पी वीर राजू ने ‘डीएएसएच (डैश) डायट’ और श्री अनूप कुमार मंडल, अपर महाप्रबंधक (डाऊन स्ट्रीम अनुरक्षण) ने ‘योगः स्वस्थ जीवनम्’ विषय पर प्रतिभागियों को संबोधित किया।

इसी क्रम में 16 जून 2022 को मिधानि के कर्मचारियों, उनके परिवार के सदस्यों तथा बीपीडीएवी स्कूल के छात्रों के लिए योगासन प्रदर्शन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 100 प्रतिभागियों ने भाग लिया। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2022 को 28 प्रतिभागियों को ‘उत्तम योग प्रदर्शनकर्ता’ प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया तथा अन्य प्रतिभागियों को ई-प्रमाण पत्र दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X