इतिहास रचने के लिए भारत है बैताब, विराट कोहलीऔर अजिंक्य रहाणे की जोड़ी पर सबकी नजरें

हैदराबाद/लंदन: सभी क्रिकेट प्रेमियों की नजर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल पर है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल जीतने के लिए भारत को आखिरी दिन 280 रनों की जरूरत है। अगर टीम इंडिया यह कारनामा कर जाएगी तो रिकॉर्ड बुक तहस-नहस हो जाएगा।

दूसरी ओर यह भारतीय क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज होगा तो दूसरी ओर द ओवल ग्राउंड का हाईएस्ट सफल चेज भी। टेस्ट क्रिकेट में चौथी पारी में सर्वोच्च लक्ष्य 418 रन का रहा है जो सफलतापूर्वक हासिल किया गया इससे पहले इस मैदान पर 263 रन का रिकॉर्ड है।

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने चौथे दिन के आखिरी सेशन में 444 रन का विशाल लक्ष्य रखा है। इसके जवाब में भारत ने स्टंप्स तक तीन विकेट के नुकसान पर 164 रन बना लिए हैं। विराट कोहली (44) और अजिंक्य रहाणे (20) की जोड़ी मैदान में डटे हैं। इनके बीच चौथे विकेट के लिए बढ़िया साझेदारी हो चुकी है।

https://twitter.com/BCCI/status/1667580096054435840?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1667580096054435840%7Ctwgr%5E8c625184f3b73d6d6969e88142b8ecb93bbd36ae%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fnavbharattimes.indiatimes.com%2Fsports%2Fcricket%2Fcricket-news%2Fwtc-final-2023-india-need-280-runs-more-to-win-over-australia%2Farticleshow%2F100903575.cms

कैच को लेकर कैमरन ग्रीन का बड़ा बयान

भारत की दूसरी पारी का सांतवा ओवर ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्कॉट बोलैंड डाल रहे थे। बोलैंड के इस ओवर की पहली गेंद पर शुभमन के बल्ले का किनारा लगा। गेंद गली और स्लिप्स के बीच में गई। ऐसे में गली में खड़े कैमरन ग्रीन ने अपने उलटे हाथ से शानदार अंदाज में कैच तो लपक लिया। लेकिन जब थर्ड अंपायर के पास बड़ी स्क्रीन में कैच को देखा गया तो दिख रहा था कि गेंद नीचे जमीन पर लग रही थी।

इसके बावजूद भी थर्ड अंपायर ने कैच को माना और शुभमन को आउट करार दिया। ऐसे में ग्रीन ने अपने इस कैच को लेकर कहा, “उस समय मुझे लग रहा था कि मैंने कैच पकड़ लिया।” उन्होंने यह भी कहा, “उस समय की गरमा गर्मी में मुझे लगा कि मैंने जो कैच पकड़ा वो क्लीन था और गेंद को फेंक दिया और स्पष्ट रूप से किसी भी तरह के संदेह का कोई संकेत नहीं दिया। फिर यह मैंने तीसरे अंपायर पर छोड़ दिया और वह कैच से सहमत रहे।”

ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने उनका एक ऐसा कैच पकड़ा था, जिसको लेकर काफी विवाद देखने को मिल रहा है। जब ग्रीन ने कैच पकड़ा तो ऐसा लग रहा था कि गेंद नीचे ग्राउंड पर लग रही है। लेकिन इसके बाद अंपायर ने गिल को आउट करार दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X