हैदराबाद: भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया मचा एक तरफा चला। दर्शकों को जो उम्मीद थीं, यह मैच उनके उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा। फिर भी इस मैच में भारत की बड़ी जीत हुई। वैसे तो किसी भी खेल में एक टीम की हार और जीत आम बात है। खेल को खेल भावना से देखना चाहिए। इसे मैच को हिंदू-मुस्लिम के बीच खेला गया कहना और मानना आने वाले दिनों के लिए घातक है। इस प्रकार की सांप्रदायिक भेदभाव पैदा करना निंदनीय है। हैदराबाद में मैच के दौरान विकेट गिरते ही कुछ जगहों पर पटाखे जलाये गये। इससे पहले अनेक बार पाकिस्तान की जीत पर भी पुराने शहर में ऐसी घटनाएं हम देख चुके है।
दूसरी ओर पाकिस्तान पर भारत की जीत की खुशी सिर्फ देशवासियों को ही नहीं बल्कि इजरायल को भी हुई। भारत में इजरायल के राजदूत ने भारत को जीत की बधाई दी और पाकिस्तान पर तंज कसा। पूरा भारत पाकिस्तान पर मिली शानदार जीत के जश्न में डूबा हुआ है और इस जश्न में भारत के साथ वो देश में भी खड़ा हो गया है जो खुद जंग के मैदान में आतंकियों पर एक के बाद एक हमले कर रहा है। जी हां पाकिस्तान पर भारत की इस जीत से इजरायल भी बेहद खुश है। भारत में इजरायल के राजदूत ने इस जीत के लिए टीम को बधाई दी।
भारत में इजरायल के राजदूत ने सोशल मीडिया पर लिखा कि हमें खुशी है कि क्रिकेट विश्वकप 2023 में खेले गए भारत-पाकिस्तान मैच में भारत विजयी हुआ और पाकिस्तान अपनी जीत हमास के आतंकवादियों को समर्पित नहीं कर पाया। भारतीय मित्रों ने मैच के दौरान पोस्टर दिखाकर इजरायल के साथ अपनी एकजुटता दिखाई। इससे हम बेहद भाव विभोर हैं।
गौरतलब है कि हमास का जिक्र इस ट्वीट में इसलिए भी आया क्योंकि श्रीलंका पर मिली जीत के बाद पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने इस जीत को फिलिस्तीन के नाम किया था। इस पोस्ट के लिए रिजवान काफी ट्रोल हुए थे। लेकिन भारत के खिलाफ मिली हार के बाद उन्होंने इसे फिलिस्तीन को समर्पित नहीं किया।
इजरायल के राजदूत हो या पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान का बयान अत्यंत निंदनीय है। यहां सवाल उठता है कि अगर यह मैच पाकिस्तान जीत जाता है तो क्या इजरायल के राजदूत दुखी हो जाते। भविष्य में मैच पाकिस्तान की टीम भी मैच जीत सकती है। इस तरह भड़काऊ बयान से हर किसी को बचना चाहिए। इसी में सबकी भलाई है।