ICC T20 World Cup 2022: इंग्लैंड बना वर्ल्ड चैंपियन, इतनी-इतनी मिलेगी रकम

हैदराबाद: इंग्लैंड टी20 क्रिकेट का नया वर्ल्ड चैंपियन बन गया है। जॉस बटलर की इंग्लैंड टीम ने टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पाकिस्तान को हराकर यह खिताब अपने नाम कर लिया। पाकिस्तान की ओर से रखे गए 138 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने 6 गेंद बाकी रहते 5 विकेट के नुकसान पर जीत दर्ज कर ली। टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल रविवार को इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न स्टेडियम में खेला गया।

रविवार को खेले गए फाइनल में इंग्लैंड ने टॉस जीता और पाकिस्तान को पहले बैटिंग करने का न्यौता दिया। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने अपने कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए पाकिस्तान को 137/8 के स्कोर पर रोक दिया। इंग्लैंड के सैम करेन ने 3 और आदिल राशिद व क्रिस जॉर्डन ने 2-2 विकेट विकेट लिये। इसके बाद इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने लक्ष्य का पीछा कर अपनी टीम को जीत दिला दी। इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स ने सबसे अधिक रन बनाए।

इस जीत के साथ ही इंग्लैंड दुनिया की एकमात्र ऐसी टीम बन गई है, जिसने महज 3 साल के अंतराल में 2 वर्ल्ड कप जीते हैं। इंग्लैंड ने 2019 में ऑयन मॉर्गन की कप्तानी में न्यूजीलैंड को हराकर एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीयय वर्ल्ड कप जीता था। अब उसने जॉस बटलर की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप 2022 भी अपने नाम कर लिया है।

संबंधित खबर:

इंग्लैंड ने इस जीत के साथ ही पाकिस्तान से 30 साल पुराना हिसाब भी चुकता कर लिया है। पाकिस्तान ने 1992 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड को हराया था। अब इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हरा दिया। चर्चा है कि जब से यह खिताबी मुकाबला सेट हुआ, तब से ही 1992 के एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीयय वर्ल्ड कप की बात हो रही थी। कम से कम हर पाकिस्तानी प्रशंसक के जेहन में वह तस्वीर उभर रही थी, जिसमें इमरान खान ट्रॉफी चूम रहे थे।

पाकिस्तानी फैंस को उम्मीद थी कि इस बार बाबर आजम भी इमरान खान का करिश्मा दोहराएंगे। लेकिन ऐसा हो ना सका और खिताब इंग्लैंड जीत गया। जॉस बटलर की कप्तानी में उतरी इंग्लैंड टीम ने पाकिस्तान को हराकर ना सिर्फ एक औैर विश्व खिताब अपने देश के नाम किया, बल्कि वह बदला भी ले लिया। इसका उनके देशवासियों को 30 साल से इंतजार था।

यह मैच जीतकर खिताब अपने नाम करने वाली इंग्लैंड की टीम को 1.6 मिलियन डॉलर (करीब 13.05 करोड़ रुपये) मिलेंगे। वहीं, फाइनल हारने वाली पाकिस्तान की टीम 800,000 डॉलर (करीब 6.52 करोड़ रुपये) अपने साथ लेकर जाएगी। इसके अलावा टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों पर भी आईसीसी ने पैसों की बारिश की है। प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट से लेकर हर मैच में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को इनाम दिया जाएगा। टी20 वर्ल्ड कप के लिए कुल प्राइज मनी 5.6 मिलियन डॉलर (करीब 45.68 करोड़ रुपये) है। टूर्नामेंट में भाग लेने वाले सभी टीमों को प्राइज मनी के तौर पर एक निश्चित राशि दी जाती है। पहले राउंड में बाहर होने वाली टीमों को भी 40,000 डॉलर (करीब 32.63 लाख रुपये) दिए जाते हैं। नामीबिया, यूएई, वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड की टीम 40,000 डॉलर की हकदार बनीं।

सेमीफाइनल में हारने वाली भारत और न्यूजीलैंड की टीम 400,000 डॉलर (करीब 3.6 करोड़ रुपये) की हकदार बनीं। भारतीय टीम को इस विश्व कप में लगभग 4.56 करोड़ रुपये मिले। टीम इंडिया इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची थी। इसके लिए भारत को 3.6 करोड़ रुपये मिले। साथ ही सुपर-12 राउंड में भारत ने चार मैच जीते थे और हर मैच जीतने के लिए टीम इंडिया को करीब 32.62 लाख रुपये मिले। इस लिहाज से भारत को लगभग 4.56 करोड़ रुपये मिले।

सुपर-12 चरण से बाहर होने वाली आठ टीमों को 70,000 डॉलर (करीब 57.08 लाख रुपये) मिले। ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, आयरलैंड और श्रीलंका की टीम पहले ग्रुप से सुपर-12 चरण में बाहर हो गई थीं। वहीं, दूसरे ग्रुप से दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, नीदरलैंड और जिम्बाब्वे की टीम बाहर हुई थीं। (एजेंसियां)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X