हैदराबाद : महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 के अपने दूसरे मुकाबले में भी भारत को जीत मिली। भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ यह मैच 6 विकेट से जीत लिया। केपटाउन में खेले गये मैच वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। वेस्टइंडीज ने 6 विकेट पर 118 रन बनाए।
भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने तीन विकेट लिये। स्टैफनी टेलर ने वेस्टइंडीज के लिए 42 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली। भारत ने जवाब में 11 गेंद रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 42 गेंदों पर 33 रन और ऋचा घोष ने 32 गेंद पर 44 रन बनाए। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी हुई।
वेस्टइंडीज की टीम : हेले मैथ्यूज (c), स्टैफनी टेलर, शेमेन कैंपबेल, शबिका गजनबी, चिनले हेनरी, चेडियन नेशन, अफी फ्लेचर, शामिलिया कोनेल, रशादा विलियम्स (wk), करिश्मा रामहरैक और शकीरा सेलमैन।
भारत की टीम : शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (c), ऋचा घोष (wk), देविका वैद्य, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़ और रेणुका ठाकुर।