हैदराबाद : आंध्र प्रदेश में आरटीसी बस ड्राइवर को हाथ और लात से कूद-कूदकर मारने वाली महिला को 14 दिन क लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। आपको बता दें कि हाल ही में विजयवाड़ा शहर में एक महिला रांग रूट में आई। सामने से और सही रूट में आ रही आरटीसी बस में महिला चढ़ गई और ड्राइवर को हाथ और लात से कूद-कूदकर मारने लगी। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। अब भी यह वीडियो ट्रेंड कर रहा है।
कोर्ट ने आरटीसी ड्राइवर को ड्यूटी पर हाथ और लात से मारने के मामले में दोषी ठहराया। पुलिस ने 9 फरवरी को हुई इस घटना पर महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया और अदालत में पेश किया। न्यायाधीश ने ड्यूटी पर ड्राइवर के साथ मारपीट करने के आरोप में सजा सुनाई। 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
महिला की ओर से ड्राइवर पर हमला करते देख आरटीसी ड्राइवर समझ नहीं पाया कि क्या किया जाये। इसी क्रम में महिला कंडक्टर ने इस घटना का वीडियो बनाया। इसके चलते महिला ने कंडक्टर के साथ भी गालीगलोच की। महिला ने बस चालक को नीचे उतारने की कोशिश की। इस दौरान भारी ट्रैफिक जाम हो गया। इसके चलते ट्रैफिक पुलिस वहां पहुंची और इस घटना पर मामला दर्ज किया। अदालत में महिला की गलती साबित होने के बाद 14 दिनों के लिए हिरासत में भेज दिया।