अमरावती: निर्वाचन अधिकारी ने वाईएसएआर कडपा जिले के बद्वेल उपचुनाव के लिए नामांकन वापस लेने के बाद चुनावी प्रक्रिया तेज कर दी है। प्रमुख पार्टियों के चुनाव चिह्नों के अलावा अन्य को भी चुनाव चिह्न आवंटित किये हैं। साथ ही मतदान के लिए कर्मचारियों को आवश्यक प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
वाईएसएआर कडपा जिले के बद्वेल उपचुनाव के लिए नामांकन वापस लेने की प्रक्रिया बुधवार को समाप्त हो गई है। बद्वेल चुनाव में नामांकन दाखिल करने वाले कई उम्मीदवारों ने बुधवार को अपना नामांकन वापस ले लिया। उम्मीदवारों के नामांकन वापस लेने के बाद चुनावी मैदान में 15 उम्मीदवार रह गये हैं।
तीन निर्दलीय उम्मीदवारों ने बुधवार को अपना नामांकन वापस ले लिया। अधिसूचना जारी होने के बाद से नामांकन की समय सीमा तक 27 नामांकन दाखिल किये जा चुके थे। नामांकन पत्रों की जांच के बाद नौ नामांकन पत्रों को खारिज कर दिया गया। आखिर नामांकन वापस लेने के बाद बद्वेल उपचुनाव में 15 उम्मीदवार चुनावी मैदान में रह गये हैं। रिटर्निंग ऑफिसर ने बताया कि वाईएसआरसीपी, बीजेपी और कांग्रेस समेत कुल 18 नामांकन स्वीकार किये गये हैं।
यह भी पढ़ें :
हुजूराबाद उपचुनाव: नामांकन वापस लेने की प्रक्रिया समाप्त, जोरों पर चुनाव की तैयारियां
आपको बता दें कि आंध्र प्रदेश के बद्वेल सीट के लिए उपचुनाव 30 अक्टूबर को होगा। मतगणना दो नवंबर को ही होगी। बद्वेल वाईएसआरसीपी के विधायक डॉ वेंकट सुब्बय्या का अस्वस्था के कारण 28 मार्च को निधन हो गया था। इसके चलते यहां पर भी उपचुनाव हो रहा है। सुब्बय्या की पत्नी डॉ सुधा चुनाव लड़ रही है। जबकि तेलुगु देशम पार्टी और जन सेना पार्टी ने चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की है।