हैदराबाद: पुलिस ने तेलंगाना के कोमाराम भीम आसिफाबाद (Komaram Bheem Asifabad) जिले के सिरपुर (टी) के इटुकलपहाड़ गांव में रविवार को हुए एक दिहाड़ी मजदूर की हत्या के आरोप में एक महिला सहित तीन आरोपियों को बुधवार को गिरफ्तार किया। हत्या की घटना का खुलासा मंगलवार को हुआ था।
कागजनगर के डीएसपी ए करुणाकर ने पत्रकारों को बताया कि आरोपी एम पार्वती, एम रामलाल और उसका चचेरा भाई रामू ये सभी मध्य प्रदेश के बालागढ़ जिले के रहने वाले हैं। रविवार रात को इटुकलापहाड़ा में वन विभाग के एक वृक्षारोपण में पार्वती का देवेंद्र (40) काम पर गया था। शाम को जब लौट आया तो उसकी पत्नी पार्वती और रामलाल को एक बिस्तर पर गलत अवस्था में पाया। उसने इस बारे में सवाल किया तो पार्वती और रामलाल ने मिलकर उसकी बेहरमी से हत्या कर दी।
पुलिस की पूछताछ में पार्वती ने स्वीकार किया कि रामलाल के साथ उसके अवैध संबंध थे। उसने यह भी स्वीकार किया कि उसने और उसके प्रेमी रामलाल ने मिलकर रविवार रात शराब के नशे में आये पति देवेंद्र की हत्या कर दी और अपने सहयोगी रामू की मदद से दफनाया दिया।
उसने यह भी खुलासा किया कि रामलाल के साथ बिस्तर पर थी तो देवेंद्र ने उसे पकड़ लिया। महिला ने यह भी खुलासा किया कि तीनों ने मिलकर उसके पति के शव को अपने कार्यस्थल दूर दफना दिया। उसने पुलिस को बताया कि वृक्षारोपण के काम करने के दौरान उसकी रामलाल से अवैध संबंध स्थापित हो गये थे।
मध्य प्रदेश के ये तीन और कुछ अन्य व्यक्ति दो महीने पहले आजीविका की तलाश में सिरपुर (टी) आये थे। डीएसपी ने कम समय में हत्या के पीछे के रहस्य का पता लगाने के लिए कौटाला के इंस्पेक्टर बुड्डे स्वामी और सिरपुर (टी) सब-इंस्पेक्टर एम रवि कुमार की सराहना की।