हैदराबाद : दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री (सीएम) कौन होगा, यह सस्पेंस से कुछ ही देर में पर्दा उठ जाएगा। बुधवार शाम को 7 बजे बीजेपी के विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में विधायक दल के नेता का चयन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें-
इससे पहले दिन में केंद्रीय नेतृत्व द्वारा पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। बैठक के बाद विधायक दल का नेता एलजी ऑफिस जाकर सरकार बनाने का दावा पेश करेगा। इसे एलजी मंजूरी के लिए राष्ट्रपति भवन भेजेंगे। उसके बाद गुरुवार को रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह होगा।
दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए रेखा गुप्ता का नाम तय माना जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, RSS ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा है, जिसे बीजेपी ने मान लिया है। हालांकि कुछ देर में विधायक दल की बैठक होगी, तब तस्वीर साफ होगी। (एजेंसियां)