कौशाम्बी (उत्तर प्रदेश): 10 सितंबर को धोबी धर्मशाला/चित्रसारी, कड़ा कौशाम्बी के निर्माण हेतु शिलान्यास के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन फ़ॉर रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑफ धोबिस (WORDD) की तरफ से डॉ. नरेन्द्र दिवाकर एवं उनके साथियों द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय न्यायमूर्ति डॉ. गौतम चौधरी एवं कोर कमेटी को निष्काम कर्मयोगी, बुद्धिवादी आंदोलन और स्वच्छता के समाजशास्त्र के प्रणेता संत गाडगे महाराज जी की प्रतिमा एवं धर्मशाला/चित्रसारी निर्माण हेतु सहयोग राशि 16605/- (जरिए चेक)भेंट किया गया।
इस हेतु सर्व श्री सुन्दरलाल निर्मल, चन्द्र राम दिवाकर, कैलाशचंद्र माथुर, डॉक्टर धर्मेन्द्र चौधरी, प्रवीण दिवाकर, आर एस निर्मल, शिव चौधरी, राम लौटन, बैजनाथ, कुंदन लाल, राम सुमेर, राम नरेश, बसंत कनौजिया, संदीप दिवाकर सुरेश कुमार, कमल कुमार, सुभाष कुमार, राजेन्द्र प्रसाद दिवाकर, सुजीत दिवाकर, अखिलेश चौधरी, मुन्नू लाल कनौजिया (पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष, जिला रजक सुधार सभा प्रयागराज), राजेश कुमार, राम सुमेर, सज्जन लाल आदि ने आर्थिक सहयोग प्रदान किया।
विदित हो कि वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन फ़ॉर धोबिस (WORDD) की ही तरफ से संत गाडगे महाराज की पहली प्रतिमा पन्नालाल रोड धोबीघाट, प्रयागराज में दिनांक 14 मार्च, 2021 को स्थापित करवाई गई थी।
गौरतलब है कि वर्ड पिछले 10 वर्षों से समुदाय की बेहतरी और तरक्की हेतु तमाम सामुदायिक और शैक्षणिक जागरूकता बैठकों/शिविरों का आयोजन गांव-गांव में करता आ रहा है। हाई स्कूल और इंटर मीडिएट की परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को पुस्तक भेंटकर उन्हें सम्मानित और प्रोत्साहित भी किया जाता है। सगाई, शादी/जन्मदिन व अन्य अवसरों पर बुके के स्थान पर बुक/देश भर की महान विभूतियों के चित्र भेंट करने का प्रचलन किया।
मृत्युभोज जैसी कुप्रथा को खत्म करने की मुहिम देश भर के धोबी समुदाय/समाज में नई इबारत लिख रही है। घर-घर संविधान, पुरखों के इतिहास से समुदाय के लोगों को रूबरू कराने की मुहिम के तहत उनसे जुड़ी जानकारियों को पैम्फलेट के माध्यम से अवगत कराया जा रहा है। पुस्तकालय व छात्रावास भी उपलब्ध कराया जा रहा है।
लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों के बीच में राशन सामग्री का वितरण, आर्थिक सहायता, बच्चों की शिक्षा में मदद, लिफाफे की जरूरत अस्पताल में है न कि मैरिज हाल में, विभिन्न क्षेत्रों में में उपलब्धि हासिल करने वाले प्रतिभागियों को भारतीय संविधान की प्रति भेंट कर सम्मानित कर पे बैक टू सोसाइटी हेतु प्रेरित/प्रोत्साहित करना आदि के जरिए समुदाय की बेहतरी व तरक्की हेतु प्रतिबद्धता से कार्य करना प्रमुख लक्ष्य है।
आज के इस पुनीत अवसर पर साथ में डॉ. संदीप दिवाकर, डॉ. धर्मेन्द्र चौधरी, डॉ. विजय कनौजिया, राधेश्याम दिवाकर, राजेन्द्र प्रसाद दिवाकर, निरंजन चौधरी, सुरेन्द्र चौधरी, आचार्य विनोद भास्कर, सुंदर लाल निर्मल, प्रवीण दिवाकर, शिव चौधरी, अरुण कनौजिया, डॉ. नरेन्द्र दिवाकर, ईश्वरी प्रसाद, सुरेन्द्र चौधरी, दिलीप, सूरज आदि लोग उपस्थित रहे।
नरेन्द्र दिवाकर
मो. 9839675023