हैदराबाद : विहंगम योग संत समाज, हैदराबाद की ओर से सत्संग का भव्य आयोजन किया गया। यह सत्संग कार्यक्रम वरिष्ठ गुरु रमाकांत अग्रवाल के निवास पर हुआ। सत्संग में स्वर्वेद महामंदिर धाम, वाराणसी से राष्ट्रीय प्रचारक संत श्री किशनलाल जी ने भाग लिया। राष्ट्रीय प्रचारक ने विहंगम योग के विषय में नये जिज्ञासुओं को विस्तृत जानकारी दी। मुख्य रूप से योग एवं साधना करने से होने वाले लाभ के बारे में बताया।
सत्संग में सदगुरु के समर्पित शिष्य वरिष्ठतम गुरु भाई रतनलाल जाजू (काका जी), प्रदीप जाजू, सुभाष अग्रवाल, देवेंद्र अग्रवाल, सुशील अन्ने, ओमप्रकाश अग्रवाल, शिव कुमार अग्रवाल, श्याम सुन्दर अग्रवाल, वीरेंद्र मालपानी, जितेश अग्रवाल, आलोक अवस्थी, महेश दूबे, गुरु बहन किरण अग्रवाल, पूजा मालपानी एवं अन्य कई नए जिज्ञासु उपस्थित रहे।वंदना, आरती, शांति पाठ एवं प्रसाद वितरण के साथ सत्संग का समापन हुआ।
यह भी पढ़ें-