हैदराबाद: योग गुरु बाबा रामदेव एक बार फिर विवादों में फंस गये है। बयानों को लेकर अक्सर विवादों में रहने वाले बाबा रामदेव अपने बयान को लेकर गंभीर विवाद में आ गए हैं। मीडिया में प्रसारित और प्रकाशित खबरों के अनुशार, बाबा रामदेव ने ठाणे में एक शिविर के दौरान कहा कि महिलाएं साड़ी में तो अच्छी लगती ही हैं, सलवार सूट में भी अच्छी लगती हैं, महिलाएं बिना कुछ पहने भी अच्छी दिखती हैं। बाबा रामदेव का यह विवादित बयान नई समस्या खड़ी कर दी है।
खबर है कि दरअसल इस अधिवेशन के लिए महिलाएं साड़ियां लेकर आई थीं। हालांकि, सुबह योग विज्ञान शिविर हुआ, उसके बाद योग प्रशिक्षण गतिविधियां हुईं। उसके तुरंत बाद महिलाओं के लिए एक आम सभा शुरू की गई। इसलिए महिलाओं को साड़ी पहनने का समय ही नहीं मिला। इस पर बाबा रामदेव ने विवादित बयान दे दिया।
'Women would look good even if they don't wear anything: Baba Ramdev's controversial statement sitting beside Amruta Fadnavis#ramdevbaba #AmrutaFadnavis #ViralVideos pic.twitter.com/e81PO6LTDG
— Mumbai Live (@MumbaiLiveNews) November 25, 2022
रामदेव ने कहा, “महिलाओं को साड़ी पहनने की फुर्सत नहीं थी। कोई बात नहीं। अब घर जाकर साड़ी पहनो। महिलाओं को साड़ी पहनना अच्छा लगता है। महिलाएं सलवार सूट में भी अच्छी लगती हैं और मेरी राय में बिना कुछ पहने भी अच्छी लगती हैं।”
गौरतलब है कि पतंजलि योग पीठ और मुंबई महिला पतंजलि योग समिति ने शुक्रवार को ठाणे के हाइलैंड इलाके में योग विज्ञान शिविर और महिला मिलन समारोह का आयोजन किया था। इस बैठक में अमृता फडणवीस भी मौजूद थीं। रामदेव बाबा की शिकायत महाराष्ट्र महिला आयोग के पास पहुंची है। आयोग ने इस मामले को संज्ञान में लिया है। । महिला आयोग ने ट्वीट किया है। साथ ही दो दिन में कार्यालय आकर स्पष्टीकरण देने के कहा है
https://twitter.com/Maha_MahilaAyog/status/1596186109070876672?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1596186109070876672%7Ctwgr%5E3c3ef8e3050daae093ea427eedaaf623bca1c150%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.enavabharat.com%2Findia%2Framdev-babas-problems-increased-after-controversial-statement-about-women-maharashtra-womens-commission-sent-notice-652340%2F