हैदराबाद : आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले के श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र (शार) में कोरोना कोहराम मचा है। दो डॉक्टर समेत 12 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं।
यह मामले पिछले महीने की 27 तारीख से दर्ज किये गये। कर्मचारी इस संदेह से घबरा रहे हैं कि यह ओमिक्रॉन हो सकता है। यह भी आशंकाएं व्यक्त किये जा रहे हैं कि क्या शार में कोरोना की तीसरी लहर शुरू हो गई है!?
मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को 12 लोगों के पॉजिटिव पाये जाने के बाद शार में प्रबंधन में हड़कंप मच गया है। इनमें दो डॉक्टरों का होना और गंभीर बात हैं।
सुल्लुरुपेट स्थित शार कर्मचारियों की केआरपी, डीआरडीएल में एक व्यक्ति और सुल्लुरुपेट सीमांत क्षेत्र में एक अन्य सेवानिवृत्त कर्मचारी को कोरोना संक्रमित होने से शहर में कोरोना फैलने का खतरा उत्पन्न हो गया है। पैरामेडिक्स को अलर्ट कर दिया गया है।